11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुरापुर बाजार का युवक खगड़िया स्टेशन से गायब

नारायणपुर : मधुरापुर बाजार के सुकदेव सहनी का पुत्र अनिल सहनी (27) गुरुवार की रात लगभग 10:30 बजे खगड़िया रेलवे स्टेशन से गायब हो गया. उसके परिजन कुंदन सहनी व कैलाश सहनी ने बताया कि अनिल केरल में मजदूरी करता है. वह घर लौट रहा था. गुरुवार को पटना पहुंचा. वहां से कोसी एक्सप्रेस ट्रेन […]

नारायणपुर : मधुरापुर बाजार के सुकदेव सहनी का पुत्र अनिल सहनी (27) गुरुवार की रात लगभग 10:30 बजे खगड़िया रेलवे स्टेशन से गायब हो गया. उसके परिजन कुंदन सहनी व कैलाश सहनी ने बताया कि अनिल केरल में मजदूरी करता है. वह घर लौट रहा था. गुरुवार को पटना पहुंचा. वहां से कोसी एक्सप्रेस ट्रेन से रात में खगड़िया रेलवे स्टेशन पर उतरा था.

उसने इसकी जानकारी घर में मोबाइल पर अपनी पत्नी को दी थी. वह रात में घर नहीं पहुंचा. शुक्रवार की सुबह से उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन उसका मोबाइल बंद है. उसके परिजनों ने कहा कि शुक्रवार की दोपहर जब हम भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने गये, तो थानाध्यक्ष ने खगड़िया का मामला बताते हुए जीआरपी में संपर्क करने को कहा. इधर परिजन सुबह से युवक की तलाश कर रहे हैं. परिजन किसी अनहोनी को लेकर भी सशंकित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें