माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
Advertisement
नीतीश ने की जनता के साथ गद्दारी: दिवाकर
माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन बेगूसराय : जनतंत्र का माखौल उड़़ा रहे हैं नीतीश कुमार. जनता ने इन्हें भाजपा के विरुद्ध मत देकर पांच वर्षों के लिए सरकार चलाने के लिए चुना था. लेकिन नीतीश कुमार ने उसी भाजपा की गोद में बैठ कर जनता के साथ गद्दारी की है. उक्त बातें नगर निगम पर […]
बेगूसराय : जनतंत्र का माखौल उड़़ा रहे हैं नीतीश कुमार. जनता ने इन्हें भाजपा के विरुद्ध मत देकर पांच वर्षों के लिए सरकार चलाने के लिए चुना था. लेकिन नीतीश कुमार ने उसी भाजपा की गोद में बैठ कर जनता के साथ गद्दारी की है. उक्त बातें नगर निगम पर पार्टी द्वारा आयोजित जवाब दो प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लगातार मोदी की जनविरोधी नीतियों का समर्थन करते रहे हैं. नोटबंदी, खाद्य सुरक्षा योजना में कैश ट्रांसफर या फिर जीएसटी में आगे बढ़कर समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जनता इनके विश्वासघात और गद्दारी का उपयुक्त समय पर जवाब देगी. चंद्रदेव वर्मा ने कहा कि नगर निगम भ्रष्ट जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मी और दलालों का चारागाह बन गया है.
महापौर की चुप्पी से स्पष्ट है कि सब कुछ इनके इशारे पर हो रहा है. नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार से राशि मिलने के बावजूद शहरी, गरीबों का सर्वेक्षण तक नहीं किया गया है. इन्हें वास-अवास देने की बात तो दूर है. वृद्ध, विधवा, विकलांग पेंशनधारी पैसे के लिए निगम का चक्कर काट रहे हैं. इस मौके पर डॉ यू चंद्रा, सुरेश पासवान, रामबालक पासवान, लखन साह, लखन पासवान, सुनीता शर्मा आदि ने संबोधित किया. वहीं 20 सूत्री मांगपत्र नगर आयुक्त को सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement