मुजफ्फरपुर : भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने पर इमलीचट्टी स्थित जदयू के पार्टी कार्यालय में दूसरे दिन शुक्रवार को भी जश्न का माहौल दिखा. पटना में विश्वासमत हासिल होने के साथ ही शहर में पटाखे फूटने लगे. मिठाईयां भी बांटी गयी. इसमें जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, मणिभूषण निषाद, ठाकुर हरिकिशोर सिंह, शैलेश कुमार शैलू, महानगर अध्यक्ष अंबरीश कुमार सिन्हा, परशुराम मिश्रा, चंद्रभूषण प्रसाद, विनय कुमार, सर्वजीत कुमार उर्फ पप्पू कुशवाहा, रामनरेश मालाकार, रंजीत सहनी, राजेश राम, अमरनाथ चंद्रवंशी, कुमारेश्वर, मो मोख्तार तबिश, प्रेमनाथ पटेल, दिलीप राज सहनी, विनोद कुमार सिंह, उपेंद्र ठाकुर, निरंजन राय, किरण देवी महतो, अजीत कुमार निराला आदि शामिल थे.
इधर, जदयू बिहार प्रदेश के प्रदेश सचिव केके श्रीवास्तव ने भी पेस विज्ञप्ति जारी कर नीतीश कुमार के छठी बार मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी है. छठी बार नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर जदयू महानगर के पूर्व अध्यक्ष डॉ शब्बीर अहमद, परवेज आलम, सुरेश गुप्ता, किशन चौधरी, पिंकी शाही, गणेश पटेल, रहमतुल्लाह, हर्षवर्द्धन ठाकुर, सुनील पांडेय, गौतम तालुकदार, विरजू साह, साेहैल सिद्दीकी, मुकेश सहनी, रंजीत चौधरी, विजय चौधरी, हरेंद्र पटेल, गरीबनाथ पटेल, अधिवक्ता अमित प्रकाश श्रीवास्तव, जदयू विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार सिन्हा, लखिंद्र महतो, अंगद राय, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार राय, राजेश कुमार रंजन, संतोष कुमार, अनिल कुमार, मो शौकत, अवधेश पटेल, संजीत कुमार, जुबैर आलम आदि शामिल हैं.