पटना : बिहार विधानसभा में आज जदयू-एनडीए सरकार केमुख्यमंत्री रूप में नीतीश कुमार ने विश्वासमत हासिल किया. विश्वासमत हासिल करने से पूर्व सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव ने जोरदार भाषण दिया. दोनों ने एक-दूसरे पर सवाल उठाये. इनके अलावा,भाजपाके सुशील कुमार मोदी, नंद किशोर यादव व कांग्रेस के सदानंद सिंह ने भी भाषण दिया.नीतीश कुमार को243सदस्यों वाली विधानसभा में131वोट मिले,जबकि राजद केनेतृत्व वाले विपक्ष को 108वोट मिले. विश्वासमत हासिल करने के बाद सत्तापक्ष के विधायकों सहित कई प्रमुख नेताओं ने उन्हें बधाई दी. सुशील कुमार मोदी अब एनडीए के घटक दल से एक-एक कर सरकार में शामिल होने के लिए बात कर रहे हैं. रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा ने सरकार में शामिल होने की हामी भरी है, जबकि जीतन राम मांझी ने इनकार किया है.
नीतीश कुमार के भाषण का वीडियो देखें