22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध की योजना बनाते पांच अपराधियों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

औरंगाबाद : शहर के यमुनानगर में अपराध की योजना बनाते पांच अपराधियों को पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर अपनी गिरफ्त में ले लिया है. साथ ही उनके पास से हथियार भी बरामद किये हैं. पकड़े गये सभी अपराधी मगध और शाहाबाद के कई इलाकों में सड़क लूट, डकैती एवं वाहन लूट की घटना […]

औरंगाबाद : शहर के यमुनानगर में अपराध की योजना बनाते पांच अपराधियों को पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर अपनी गिरफ्त में ले लिया है. साथ ही उनके पास से हथियार भी बरामद किये हैं. पकड़े गये सभी अपराधी मगध और शाहाबाद के कई इलाकों में सड़क लूट, डकैती एवं वाहन लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. हालांकि, इस गिरफ्तारी का खुलासा पुलिस नहीं कर रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि प्रेसवार्ता कर आरक्षी अधीक्षक सारी जानकारी मीडिया को उपलब्ध करायी जायेगी.

गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस कर रही पूछताछ, एसपी ने नहीं की बात

पकड़े गये अपराधियों में झारखंड जपला के भी दो कुख्यात अपराधी शामिल हैं. इन अपराधियों में बारूण थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी अशोक कुमार सिंह, अंबा थाना क्षेत्र के दधपा गांव निवासी अजीत कुमार, एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के राहुल कुमार यादव, कंचन बांध जपला के अशोक यादव तथा हैदरनगर पलामू के टुनु कुमार शामिल हैं. सभी अपराधियों को किसी गुप्त स्थान पर रख कर उनसे पूछताछ कर रही है और सभी अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. इस संबंध में एसपी डॉ सत्य प्रकाश से जानकारी प्राप्त करने के लिए दो बार उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं की जा सकी.

पुलिस आने की धमक से भाग निकले कुछ अपराधी, गिरफ्तार अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य

जानकारी के अनुसार, शहर के यमुनानगर मुहल्ला स्थित एक पुल के समीप कुछ अपराधियों द्वारा अपराध की योजना बनाये जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई और प्राप्त सूचना के आधार पर उन्हें पकड़ने के लिए नगर और मुफसिल थाने की संयुक्त टीम एसडीपीओ पीएन साहू के नेतृत्व में तैयार की गयी. संदिग्ध स्थान की चारों तरफ से घेराबंदी कर ली गयी. हालांकि, अपराधियों को पुलिस के आने की धमक मिलने पर कुछ अपराधी भाग निकले, लेकिन पांच अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया. पकड़े गये सभी अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य बताये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें