11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईरान का सफल रॉकेट लॉन्च

ईरान ने उपग्रह को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करने में सक्षम एक रॉकेट को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करने का दावा किया है. इस बीच अमरीका में हाउस ऑफ़ रिप्रेज़न्टेटिव्स के बाद अब सीनेट ने ईरान, रूस और उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने संबंधी विधेयक को पारित कर दिया है. हालांकि व्हाईट हाउस के एतराज़ […]

ईरान ने उपग्रह को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करने में सक्षम एक रॉकेट को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करने का दावा किया है.

इस बीच अमरीका में हाउस ऑफ़ रिप्रेज़न्टेटिव्स के बाद अब सीनेट ने ईरान, रूस और उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने संबंधी विधेयक को पारित कर दिया है. हालांकि व्हाईट हाउस के एतराज़ के बावजूद ये विधेयक दोनों सदनों में पारित हो गया है.

उत्तरी ईरान के सेमनान में एक नए अंतरिक्ष केंद्र से फ़िनिक्स रॉकेट का प्रक्षेपण किया गया.

अमरीका ने इस प्रक्षेपण की निंदा की और इसे उकसाने वाला क़दम उठाया है.

2009 से अब तक ईरान में बने पांच रॉकेटों का प्रक्षेपित किया गया है.

ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि लॉन्च किया गया रॉकेट 250 किलोग्राम का सैटेलाइट 500 किलोमीटर की ऊंचाई तक ले जा सकता है.

अमरीका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नॉएर्त ने कहा कि अगर इसकी पुष्टि हो जाती है तो ये संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन होगा.

ईरान ने अमरीका की तरफ़ से लगाए गए 18 प्रतिबंधों का जवाब देने की बात कही है. अमरीका ने ईरान के 18 अधिकारियों या संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं जिन्होंने ईरान के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम या फिर रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स का साथ दिया था.

हालांकि ट्रंप प्रशासन ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते पर क़ायम रहने की तस्दीक की थी.

ईरान की संसद में परमाणु कार्यक्रम और द रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की फंडिंग बढ़ाने के लिए विधेयक को पास करने की प्रक्रिया में तेज़ी लाने के लिए वोटिंग की गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें