आदित्यपुर : गुरुवार को 157 बटालियन द्वारा सीआरपीएफ का 78वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान बटालियन के कमांडेंट आरके पांडा ने क्वार्टर गार्ड की सलामी ली और अपने संबोधन में अधिकारियों व जवानों को बधाई देते हुए बल के अमर शहीदों को याद करते हुए नमन किया. उन्होंने कहा कि देश के प्रति जो अहम जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उसे हमारे बहादुर जवान बड़े हौसले, हिम्मत व तत्परता से निभा रहे हैं.
सीआरपीएफ आंतरिक सुरक्षा से लेकर विशेष ड्यूटी तत्परता से निभाकर देश के लिए परिहार्य बन गया है. मौके पर झारखंड सेक्टर के चार कार्मिकों को उनके सराहनीय कार्य के लिए डीजी डिस्क प्रदान किया गया. जिनमें 157 बटालियन के उप निरीक्षक जीतेंद्र सिंह भी शामिल हैं. इस अवसर पर विभिन्न खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रम व बड़ा खाना का आयोजन किया गया. यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति से कुमार माधव ने दी.