22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में मारपीट तीन लोग गंभीर

कटिहार : हसनगंज थाना क्षेत्र खरूआ में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया. इसमें एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार के साथ दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया. इसमें दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों के मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती […]

कटिहार : हसनगंज थाना क्षेत्र खरूआ में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया. इसमें एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार के साथ दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया. इसमें दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों के मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया. इसमें दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. शेख मकबुल पिता शेख शकुर भूदान की ओर से मिली तीन डिसमिल जमीन पर झोपड़ीनुमा घर बनाकर अपने घर के अन्य सदस्य के साथ रह रहे थे. आरोप है कि गुरुवार को कलाम

अपने अन्य सहयोगियों के साथ धारदार हथियार लेकर मकबुल के घर पर पहुंचा तथा उक्त जमीन को अपनी बताते हुए खाली करने को कहा. जब इस बात का विरोध मकबूल की पत्नी तेतरी ने किया तो उन लोगों ने दबिया से उसपर प्रहार कर दिया. मां पर धारदार हथियार से विपक्षी को प्रहार करते देख फिरोजा, युसूफ सहित नूरजहां एवं दामाद मंजूर आलम बचाने गये तो आरोपितों ने उन्हें भी धारदार हथियार से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल मकबुल ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मामला न्यायालय व कटिहार एसडीओ कोर्ट में लंबित है. बावजूद आरोपित पक्ष उसके घर पर कब्जा करना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें