मुंगेर : मुंगेर सदर अनुमंडल में जन वितरण प्रणाली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 134 नयी दुकानें खोली जायेगी. बिहार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के प्रावधानों के अनुसार सरकार ने यह व्यवस्था की है. यह जानकारी एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि दुकान के आवंटन में कुछ प्राथमिकताएं तय की गयी हैं.
स्वयं सहायता समूह, महिलाओं की सहयोग समितियां, पूर्व सैनिकों की सहयोग समितियां, शिक्षित बेरोजगार, संबंधित पंचायत अथवा वार्ड के निवासी दुकान की अनुज्ञप्ति का आवेदन कर सकते हैं. आवेदक का कम से कम मैट्रिक पास और वयस्क होना जरूरी है. साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने बताया कि एक संयुक्त परिवार में एक से अधिक सदस्य को उचित मूल्य की दुकान आवंटित नहीं की जायेगी.