कांटा चौक के पास हादसा
Advertisement
बस-ट्रक की टक्कर में पांच की मौत, 30 जख्मी
कांटा चौक के पास हादसा सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटा चौक के पास यात्रियों से भरी बस में अनाज लदे तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. गुरुवार की सुबह हुए भीषण हादसे में बस के चालक व कंडक्टर समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं 30 से अधिक […]
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटा चौक के पास यात्रियों से भरी बस में अनाज लदे तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. गुरुवार की सुबह हुए भीषण हादसे में बस के चालक व कंडक्टर समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं 30 से अधिक लोग जख्मी हो गये. इनमें छह लोगों को गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना से नाराज लोगों ने कांटा चौक के पास सड़क जाम
बस-ट्रक की
कर उग्र प्रदर्शन किया. नाराज लोगों ने जहां टायर जला कर आक्रोश जताया, वहीं पीछे से पहुंची एक अन्य यात्री बस में तोड़फोड़ की. लोगों ने डीएसपी के वाहन के शीशे तोड़ डाले. पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान एसडीओ सदर सतेंद्र प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर व बथनाहा थाने के अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार समेत कई दारोगा व आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को खदेड़ कर पिटाई कर दी. वहीं इंस्पेक्टर को बचानेवाले परसौनी निवासी नरेंद्र कुमार की भी उपद्रवियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी.
उनका मोबाइल व रुपये भी छीन लिये. उग्र भीड़ में शामिल एक युवक ने एसपी के बॉडी गार्ड की कारबाइन छीन ली. हालांकि बाद में कारबाइन वापस मिल गयी. बाद में डीएम राजीव रोशन व एसपी हरि प्रसाथ एस के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस, एसटीएफ व प्रशासनिक तंत्र ने मौके पर पहुंच स्थिति नियंत्रित की. साथ ही पुलिस पर हमला करने व कारबाइन छीनने को लेकर दो उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया. डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस की उपस्थिति में क्रेन से ट्रक व बस को निकाल कर शव को तलाश करने का काम घंटों चलता रहा.
क्या है पूरा घटनाक्रम
सीतामढ़ी से मां गायत्री परिवहन की महाराजा बस यात्रियों को लेकर पुपरी के रास्ते मधुबनी रवाना हुई. कांटा चौक मोड़ के पास सोनबरसा से मुजफ्फरपुर जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. तेज धमाके की आवाज के साथ बस व ट्रक सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गये. इसमें दब कर बसचालक समेत चार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं कंडक्टर बथनाहा निवासी कौशल कुमार (40) की मौत एसकेएमसीएच में हो गयी. 30 से अधिक जख्मी हो गये. घटना के बाद घंटों यात्री बस में दबे रहे.
स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे घायलों को निकाल अस्पताल पहुंचाया. वहीं सूचना के बाद भी घटनास्थल पर पुलिस-प्रशासन के देर से पहुंचने पर लोग उग्र हो गये और सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान टायर जला प्रदर्शन किया गया. साथ ही पीछे से आयी एक बस व अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की गयी. डीएसपी के वाहन तोड़ दिये. पुलिस पर हमला कर दिया गया. क्या कहते हैं डीएमडीएम ने घटनास्थल पर चार लोगों की मौत की पुष्टि की. दुर्घटना की जांच की जा रही है. घटनास्थल के समीप यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का हर संभव प्रयास जल्द आरंभ कर दिया जायेगा. मृतकों व घायलों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
मृतकों की सूची :-1. महेंद्र पासवान, पिता अच्छे लाल पासवान, सेंटल बैंकपुपरी शाखा में अनुसेवी, वार्ड नंबर दो, गड़हिया टोला, डुमरा.2. मो इरशाद आलम, कपड़ा व्यवसायी, ग्राम मिर्जापुर, थाना बाजपट्टी.3. अमित कुमार पासवान, बाजपट्टी पीएचसी के कर्मी, मुजफ्फरपुर.4. गुड्डू राउत, बस चालक, पिता स्व सोने लाल राउत, ग्राम बाजितपुर, थाना बाजपट्टी.गंभीर
लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, आगजनी बस में तोड़फोड़
पुलिसकर्मियों को पीटा, कारबाइन छीनने के मामले में पुलिस ने किया चार को गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement