वारदात . छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पटेढ़ी बेलसर : मुजफ्फरपुर से लौट रहे बेलसर बाजार के एक किराना दुकानदार की अपराधियों ने हथियार के बल पर जाइलो गाड़ी लूट ली. घटना लालगंज-फकुली मार्ग के मौना चौक के समीप स्थित पुल के पास की है.जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात बेलसर बाजार के किराना दुकानदार राजेश्वर साह का पोता विक्रम कुमार अपनी जाइलो गाड़ी से मुजफ्फरपुर से मार्केटिंग कर घर लौट रहा था. इसी दौरान दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने ओवरटेक कर उनके वाहन को रोका.
जब तक विक्रम कुछ समझ पाता, अपराधियों ने उस पर पिस्तौल तान दी. विक्रम स्वयं गाड़ी चला रहा था. उसे बंधक बना कर मुंह-बांध दिया. वाहन लूटने के बाद अपराधियों ने उसे जारंग बाजार के समीप फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बेलसर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी लूट की इस वारदात की छानबीन की. गाड़ी बरामदगी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
मुजफ्फरपुर से घर लौट रहा था व्यवसायी
लालगंज-फकुली मार्ग पर मौना चौक के समीप हुई घटना
क्या कहते हैं अधिकारी
थाना क्षेत्र के मौना चौक पर एक किराना व्यवसायी के वाहन की लूट हुई है. व्यवसायी के बयान पर बाइक सवार छह अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस लूटे गये वाहन की बरामदगी और अपराधियों को धर दबोचने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
रणधीर कुमार, ओपी अध्यक्ष, बेलसर