20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदी की मौत के बाद भड़के ग्रामीण, जाम

विरोध. एसपी को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश, आगजनी कर की तोड़-फोड़ शव रख कर सड़क पर किया प्रदर्शन छपरा (सारण) : शहर के दारोगा राय चौक के पास मृत विचाराधीन कैदी का शव रख कर ग्रामीणों ने गुरुवार को जम कर हंगामा किया और यातायात ठप रखा. पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों […]

विरोध. एसपी को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश, आगजनी कर की तोड़-फोड़

शव रख कर सड़क पर किया प्रदर्शन
छपरा (सारण) : शहर के दारोगा राय चौक के पास मृत विचाराधीन कैदी का शव रख कर ग्रामीणों ने गुरुवार को जम कर हंगामा किया और यातायात ठप रखा. पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. सड़क को दिन के करीब चार बजे ग्रामीणों ने तब जाम कर दिया, जब पटना से विचाराधीन कैदी का शव छपरा पहुंचा. शव पहुंचने के पहले ही काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये थे. ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग पुलिस अधीक्षक अनसुइया रणसिंह साहू और दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि थानाध्यक्ष तथा पुलिस अधीक्षक की पिटाई के कारण विचाराधीन कैदी की मौत हुई है
और मौत के एक दिन पहले कैदी गुड्डू राय ने आरोप लगाया था कि एसपी तथा दाउदपुर थानाध्यक्ष ने उसकी पिटाई की थी. बताते चलें कि 20 जुलाई को पुलिस ने गुड्डू राय को गिरफ्तार किया था और जेल भेजा था. सोमवार की रात में उसकी हालत बिगड़ गया, जिसके बाद जेल प्रशासन ने गुड्डू राय को सदर अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल में भरती गुड्डू राय की हालत खराब होने के बाद आनन- फानन में मेडिकल बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मेडिकल बोर्ड ने विचाराधीन कैदी को पीएमसीएच पटना रेफर करने की अनुशंसा की. मंगलवार की रात को उसे पीएमसीएच भेजा गया और बुधवार को दिन में उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को उसका शव जब आया, तो आक्रोशित ग्रामीण दारोगा राय चौक पहुंच कर जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर भगवान बाजार थाना की पुलिस वहां पहुंची, तो भीड़ ने खदेड़ दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष ने भगवान बाजार, डोरीगंज, मुफस्सिल तथा नगर थाना, महिला थाना के थानाध्यक्षों और काफी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंच गये और जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस अधीक्षक और दाउदपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. करीब तीन घंटे से सड़क जाम के कारण शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है और आप लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम है और यातायात बाधित है. देर शाम प्रदर्शनकारियों ने डीएम आवास पर पथराव किया. इस दौरान पुलिस द्वारा गोली चलाये जाने व आंसू गैस छोड़े जाने की सूचना है. आक्रोशित लोगों द्वारा राहगीरों के दो बाइकों को भी फूंक दिया गया है.
सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज
शहर के दारोगा राय चौक पर सड़क जाम कर हंगामा करने की पुलिस को पहले ही आशंका थी और इसको लेकर कई थानों की पुलिस को लगाया गया था. लेकिन शव लेकर परिजन दारोगा राय चौक पहुंच गये और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. सड़क पर शव रखकर एसपी तथा दाउदपुर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान पुलिस पर रोड़ेबाजी भी की गयी. लाठीचार्ज के बाद जब भीड़ भाग गयी तो पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया और नगर थाना ले गयी. पुलिस फिलहाल पूरे शहर में चौकसी बरत रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें