15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडरआर्म बालों को हटाने में कारगर है पका पपीता

बरसात में अंडर आर्म बाल परेशान करते हैं. ज्वाइंटवाले जगहों पर अक्सर पसीने और प्रदुषण के कारण इन्फेक्शन की समस्या देखी जाती है. इसलिए वैसे जगहों की साफ-सफाई जरूरी है. यदि आपको वैक्सिंग से डर लगता हो और हेयर रिमूवल क्रीम सूट नहीं करता हो, तो अंडरआर्म बालों को इन उपायों से हटा सकते हैं. […]

बरसात में अंडर आर्म बाल परेशान करते हैं. ज्वाइंटवाले जगहों पर अक्सर पसीने और प्रदुषण के कारण इन्फेक्शन की समस्या देखी जाती है. इसलिए वैसे जगहों की साफ-सफाई जरूरी है. यदि आपको वैक्सिंग से डर लगता हो और हेयर रिमूवल क्रीम सूट नहीं करता हो, तो अंडरआर्म बालों को इन उपायों से हटा सकते हैं.
पका पपीता : पका पपीता अनचाहे बालों को जड़ से निकालने के लिए बेहतर उपाय है. 1- 2 चम्मच पके पपीते का पेस्ट तथा आधा चम्मच हल्दी का पाउडर लें. अब दोनों को एक पात्र में मिलाएं तथा मालिश करते हुए अनचाहे बालों के ऊपर लगाएं. 15 मिनट तक मालिश करते रहें. फिर पानी से धोकर फर्क देखें. त्वचा की रंगत भी निखरेगी. सप्ताह में दो बार प्रयोग करें.
चने के आटे का मास्क : आधा कटोरी चने का आटा, एक चम्मच मलाई, आधा कटोरी दूध और एक चम्मच हल्दी को मिला कर महीन मिश्रण बना लें. इसे अंडरआर्म के बालों पर बढ़ती दिशा में लगाएं. आधे घंटे तक छोड़ दें, फिर विपरीत दिशा में मिश्रण को रगड़ें. बाद में गरम पानी से धो लें.
अंडे का मास्क : अंडे का सफेद भाग, आधा चम्मच मकई का आटा तथा एक चम्मच चीनी लें. एक पात्र में मिश्रण तैयार करें. इसे अंडरआर्म के नीचे लगाएं और सूखने दें. त्वचा के ऊपर एकसूखी परत उभरी हुई दिखायी देगी. अब इस मास्क को बाल बढ़ने की उल्टी दिशा की तरफ खींचें, जिससे अनचाहे बाल निकल जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें