कोलकाता : पश्चिम बंगाल से आगामी राज्यसभा चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने पर निर्णय करने के लिए आयोजित वाम मोर्चा की बैठक में कोई निर्णय नहीं हो सका. माकपा ने एक निर्दलीय उम्मीदवार को नामित करने पर जोर दिया.
माकपा नीत वाम मोर्चा की एक बैठक हुई, ताकि इस पर निर्णय किया जा सके कि आगामी राज्यसभा चुनाव लड़ना है या नहीं, क्योंकि उसके पास किसी सदस्य को राज्यसभा भेजने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं है. यदि वह अपने किसी नेता को राज्यसभा भेजना चाहे, तो उसे कांग्रेस के समर्थन की जरूरत पड़ेगी.
बैठक के बाद वाम मोर्चा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘बैठक बेनतीजा रही. हालांकि, हमने यह विचार रखा कि यदि कांग्रेस समर्थन करे, तो हम किसी निर्दलीय उम्मीदवार को अपना उम्मीदवार बनायें.’
सोनिया का ‘हाथ’ थाम कर राज्यसभा पहुंचेंगे माकपा महासचिव सीताराम येचुरी
यह बैठक पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी को राज्यसभा में तीसरे कार्यकाल के लिए उम्मीदवार बनाने के पश्चिम बंगाल प्रदेश समिति का प्रस्ताव माकपा केंद्रीय समिति की बैठक में खारिज कर देने की पृष्ठभूमि में हुई थी.