गाले : टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में कमाल दिखा दिया है. पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपने कैरियर का पहला हाफ सेंचुरी जड़ दिया है. पंड्या ने टेस्ट को वनडे स्टाइल में खेला और महज 48 गेंद पर पांच चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाये.
पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया. कप्तान विराट कोहली ने उन्हें टेस्ट कैप सोंपा. पंड्या ने चैंपियन ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन दिखाया था. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पंड्या ने तूफानी पारी खेली थी, जिसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया.