19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्दिक पंड्या की विस्फोटक पारी, डेब्यू टेस्ट में ठोका 48 गेंद में 50 रन

गाले : टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में कमाल दिखा दिया है. पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच में अपने कैरियर का पहला हाफ सेंचुरी जड़ दिया है. पंड्या ने टेस्ट को वनडे स्‍टाइल में खेला और महज 48 गेंद पर […]

गाले : टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में कमाल दिखा दिया है. पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच में अपने कैरियर का पहला हाफ सेंचुरी जड़ दिया है. पंड्या ने टेस्ट को वनडे स्‍टाइल में खेला और महज 48 गेंद पर पांच चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाये.

पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ पहली बार टेस्‍ट टीम में शामिल किया गया. कप्‍तान विराट कोहली ने उन्‍हें टेस्‍ट कैप सोंपा. पंड्या ने चैंपियन ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन दिखाया था. पाकिस्‍तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पंड्या ने तूफानी पारी खेली थी, जिसके बाद उन्‍हें टेस्‍ट टीम में शामिल किया गया.

मिताली की निगाहें अगले टी20 विश्व कप पर

* पंड्या का वनडे कैरियर
पंड्या अब तक भारत के लिए 17 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्‍होंने 2 अर्धशतक की मदद से 289 रन बनाये हैं. गेंदबाजी में भी उन्‍होंने अब तक 19 विकेट ले लिया है. टी-20 में भी पंड्या का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. पंड्या ने 19 टी-20 मुकाबले में 100 रन बनाये हैं और 15 विकेट लिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें