पटना : सूबे में एनडीए के सत्ता में आते ही लालू प्रसाद यादव के परिवार पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. ताजा मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में हुए रेलवे होटल आवंटन मामले में केस दर्ज कर लिया है. रेलवे होटल आवंटन में गड़बड़ी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके छोटे बेटे व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें :जींस कारोबारी बन कर आये सीबीआइ अधिकारी और खंगालने लगे जमीन के दस्तावेज
सीबीआई में पहले से दर्ज है मामला
रेलवे होटल आवंटन मामले में सीबीआई पहले से ही लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव, आईआरसीटीसी के तत्कालीन एमडी पीके गोयल, लालू प्रसाद यादव के विश्वासपात्र प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सुजाता और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है.
सरकारी सुविधाएं वापस
तेजस्वी प्रसाद यादव के डिप्टी सीएम की कुर्सी छिन जाने के बाद राज्य सरकार की ओर से दी गयी सारी सुविधाएं वापस ले ली गयी हैं. हालांकि, यह एक प्रक्रिया है. अब यह सुविधा नवनिवयुक्त डिप्टी सीएम सुशील मोदी को दी जायेंगी.
यह भी पढ़ें :मुश्किल में लालू फैमिली : मीसा और उनके पति शैलेश से ED ने की लंबी पूछताछ, जानिए क्या-क्या हुआ जब्त