लंदन : इंग्लैंड की महिला हॉकी टीम के कोच डैनी कैरी को हाल में दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व लीग टूर्नामेंट के दौरान दिल का दौरा पड़ा, जिसके कारण वह अगले महीने अपनी टीम के यूरोपियन खिताब के बचाव अभियान में शामिल नहीं हो पायेंगे.
ओलिंपिक 2016 में ग्रेट ब्रिटेन की महिला टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभानेवाले कैरी को पिछले सप्ताह जोहांसबर्ग में विश्व लीग सेमीफाइनल के दौरान मिलपार्क अस्पताल में भरती कराया गया था. यह 46 वर्षीय कोच अब वापस लौट आया है.