धनबाद/पुटकी : धनबाद के पुटकी थाना अंतर्गत भागाबंध ओपी के पोस्ट ऑफिस के समीप पटेल नगर में बीसीसीएल कर्मी सह जमसं नेता के घर डकैती की खबर है. बताया जाता है कि बुधवार की देर रात नगदी समेत करीब ढाई लाख की डकैती हुई.
सूत्रों ने बताया कि देर रात आठ नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने बीसीसीएल कर्मी एवं उनकी पत्नी डॉ मीरा सिंह को हथियार की नोंक पर बंधक बना लिया. इसके बाद डकैतों ने घर से बेशकीमती सामान और नकदी लूट लिये.
बीसीसीएल कर्मचारी भागाबांध कोलियरी में कार्यरत है और उनकी पत्नी गोविंदपुर क्षेत्र के नगरक्यारी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय की प्रभारी हेडमास्टर हैं.