भागलपुर : बिहार में महागठबंधन की सरकार से सीएम नीतीश कुमार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ बुधवार को इस्तीफा देने और चार साल बाद फिर से बिहार में जदयू-भाजपा की सरकार के गठन को लेकर रात 10 बजे खलीफाबाग चौक पर किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया.
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि गुरुवार की सुबह बिहार की जनता के लिए नया सवेरा होगा. भाजपा-जदयू के नेतृत्व में नयी सरकार एक बार फिर बिहार को विकास के रास्ते में तेजी से ले जायेगा. मौके पर अश्विनी जोशी मोंटी,अभिनव कुमार, इंदूभूषण झा, पुष्कर सिंह, सुमन ठाकुर, मनीष मिश्र, अमरजीत भारती, अजित सिंह, संदीप शर्मा, मोनू झा, विकास कुमार,महेश शर्मा आदि थे. वहीं भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार का भ्रष्टाचार के खिलाफ लिये गये फैसले का स्वागत हैं.