खरसावां. लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जल जमाव, लोग रहे परेशान
Advertisement
सोना नदी के पुल पर चढ़ा पानी, आफत
खरसावां. लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जल जमाव, लोग रहे परेशान खरसावां : पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश से बुधवार को राहत जरूर मिली, लेकिन लोगों की परेशानी दूर नहीं हुई है. बुधवार की दोपहर करीब एक बजे तक रिमझिम बारिश होती रही. इसके बाद बारिश बंद हुई. हालांकि नदियों में […]
खरसावां : पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश से बुधवार को राहत जरूर मिली, लेकिन लोगों की परेशानी दूर नहीं हुई है. बुधवार की दोपहर करीब एक बजे तक रिमझिम बारिश होती रही. इसके बाद बारिश बंद हुई. हालांकि नदियों में अब जल स्तर कम नहीं हुआ है. बुधवार को दिनभर खरसावां के हाई स्कूल घाट पर सोना नदी के पुराने पुल के ऊपर से पानी बहता रहा. बेहरासाही के कुछ घरों में बारिश का पानी घुस गया है. कुछ जगहों पर मिट्टी की दीवार भी गिरने की खबर है. जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.
बारिश से सड़कों पर जल जमाव व कई जगहों पर नालियों का गंदा पानी भी सड़क पर बह रहा है. बरसात का पानी दुकानों में घुसने से दुकानदार परेशान रहे. पानी की निकासी नहीं होने के कारण चांदनी चौक में जल जमाव हो गया है. बारिश के कारण सामुदायिक भवन खरसावां के पूरे कैंपस में करीब डेढ़ फीट पानी घुस गया है. खरसावां पंचायत सचिवालय के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement