22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्तीफे का जदयू-भाजपा ने किया स्वागत

कांग्रेस विधायक पूनम बोलीं, नीतीश कुमार ने की जल्दबाजी कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुधवार को इस्तीफा देने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी है. सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे का जहां जदयू व भाजपा ने स्वागत किया है, वहीं अन्य दलों के नेताओं ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी […]

कांग्रेस विधायक पूनम बोलीं, नीतीश कुमार ने की जल्दबाजी

कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुधवार को इस्तीफा देने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी है. सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे का जहां जदयू व भाजपा ने स्वागत किया है, वहीं अन्य दलों के नेताओं ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस की कोढ़ा विधायक पूनम पासवान ने कहा कि महागठबंधन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्दबाजी में फैसला लिए हैं. महागठबंधन का एक हिस्सा कांग्रेस भी है.
अब मौजूदा परिस्थिति में पार्टी के आलाकमान के निर्देश पर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने स्वभाव के अनुरूप फैसला लिया है. यह एक साहसिक कदम है. भ्रष्टाचार को लेकर जो अब तक उनकी नीति रही है, उसी का यह एक रूप है.
विधानसभा क्यों नहीं भंग किया : भाकपा-माले के बलरामपुर विधायक महबूब आलम ने कहा कि महागठबंधन को मिले जनादेश का नीतीश कुमार ने शुरू से ही अपमान किया है. नोटबंदी एवं राष्ट्रपति के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन करके नीतीश कुमार ने महागठबंधन को मिले जनादेश का अपमान किया. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया है, जबकि इसके लिए महागठबंधन पहले से ही संघर्षरत रहा है. मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन विधानसभा को भंग नहीं किया है.
इससे साबित होता है कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के कितने खिलाफ हैं. महागठबंधन के बहाने बिहार की जनता ने फासीवाद व संप्रदायवाद के खिलाफ देश की रहनुमाई करने का एक मौका दिया था. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेम राय ने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन में एक छोटा पार्ट रहा है. महागठबंधन में शामिल दोनों बड़ी पार्टियों को इस पर फैसला लेना था. मौजूदा परिस्थिति में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जो फैसला लेगा, उस पर वे लोग काम करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहले ही हो जाना चाहिए था. देर से ही सही नीतीश कुमार ने सही फैसला लिया है.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष उमाकांत आनंद ने सीएम के इस्तीफे पर कहा कि नीतीश कुमार ने सरकार गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों को गुमराह करने के उद्देश्य मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया है.
लोजपा की घोषणा सही सािबत हुई
लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष मो जाहिद ने कहा कि उनकी पार्टी ने शुरू में ही यह घोषणा कर दी थी कि महागठबंधन की सरकार दो साल भी नहीं चलेगी. भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश ने इस्तीफा दिया है. यह अच्छा कदम है. हालांकि महागठबंधन में शुरू से ही तीनों दलों में वर्चस्व को लेकर अंदरूनी संघर्ष चल रहा था. जदयू के जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री का इस्तीफा एक ऐतिहासिक फैसला है. नैतिकता का अभूतपूर्व मिसाल नीतीश कुमार ने पेश किया है. पूरा जदयू उनके साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें