हाजीपुर : नगर की सड़कों पर एवं जिले की विभिन्न सड़कों पर जाम की समस्या एक गंभीर समस्या के रूप में उभरती जा रही है. कोई भी ऐसा दिन नहीं है, जिस दिन वाहन चालकों को किसी न किसी सड़क पर भीषण जाम की स्थिति से गुजरना नहीं पड़ा हो. बावजूद इसके जाम की समस्या से निबटने को लेकर जिला प्रशासन एवं नगर पर्षद प्रशासन की ओर से अब तक खास उपाय नहीं किये जा सके है. मंगलवार को भी नगर के गांधी चौक पर अन्य दिनों की तरह कुछ देर के लिए लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा.
जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना है कि आये दिन उन्हें नगर की विभिन्न सड़कों पर भीषण जाम का सामना करना पड़ता है. लेकिन प्रशासन की ओर से जाम की समस्या से निपटने को लेकर अब तक कोई विशेष अभियान नहीं चलाया जा सका है. सड़कों पर लेन ड्राइविंग की समझ नहीं होने या फिर जान- बुझ कर लेन ड्राइविंग की अनदेखी वाहन चालकों की ओर से किये जाने से नगर की सड़कों पर प्रत्येक दिन सबों को भीषण जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है.
वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से भी लगता है जाम : नगर के विभिन्न मार्केटिंग कॉम्पलेक्स व कार्यालयों के सामने वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से भी नगर की सड़कों पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. वाहन चालकों द्वारा अपने-अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देने से सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है.
जिला प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाये जाने की बात कहीं जाती है.
लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अब तक जाम की समस्या को लेकर कोई विशेष अभियान नहीं चलाया जा सका है. जबकि प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीर, बाइकर्स एवं बड़े वाहन के चालक प्रभावित होते है. जाम में फंसे लोगों से जब बात की जाती है तो उनका एक ही जवाब होता है कि यातायात प्रशासन को जाम से निजात दिलाने के लिए विशेष अभियान के साथ-साथ वाहन चालकों को जागरूक करने का अभियान भी चलाना चाहिए.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
जाम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. समस्या से निपटने को लेकर जल्द ही विशेष अभियान चलाया जायेगा. साथ-साथ वाहन चालकों को जागरूक करने को लेकर भी अभियान चलाने की योजना बनायी जा रही है.
रवींद्र कुमार, सदर एसडीओ
बोले बाइक सवार
लेन ड्राइविंग की समझ बाइक सवारों को नहीं होने के कारण अक्सर जाम लगता है.
लक्की, बाइक सवार,
नियमों की अनदेखी एवं जल्दबाजी के कारण भी नगर की विभिन्न सड़कों पर लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है.
राहुल, बाइक सवार