14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधे लगा कारगिल दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम. स्टेशन हेडक्वार्टर में मनाया गया समारोह भाजपा कार्यालय में 20 युवाओं ने किया रक्तदान मुजफ्फरपुर : कारगिल युद्ध के दौरान ढाई माह तक देश के वीर सपूत दुश्मन मुल्क के जवानों के साथ युद्ध करते रहे. इस दौरान जवानों ने सीमा पर घुसपैठ किये हुए पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ दिया. इस बीच संयुक्त राष्ट्र […]

कार्यक्रम. स्टेशन हेडक्वार्टर में मनाया गया समारोह

भाजपा कार्यालय में 20 युवाओं ने किया रक्तदान
मुजफ्फरपुर : कारगिल युद्ध के दौरान ढाई माह तक देश के वीर सपूत दुश्मन मुल्क के जवानों के साथ युद्ध करते रहे. इस दौरान जवानों ने सीमा पर घुसपैठ किये हुए पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ दिया. इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ के डिप्लोमेटिक दबाव व भारतीय सैनिकों के प्राक्रम के सामने वे घुटने टेक अपने सीमा में वापस चले गये. इस तरह 26 जुलाई 1999 को हमारे देश के सैनिकों ने कारगिल फतह हासिल कर ली. युद्ध में 519 वीर जवानों ने अपनी जान गंवा दी. उन शहीदों को हम सत-सत नमन करते हैं.
ये बातें बुधवार को कारगिल दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में स्टेशन हेडक्वार्टर के एडम कमांडेंट कर्नल एसके निर्माणा ने भूतपूर्व सैनिकों से कही. बताया कि वे युद्ध के दौरान मेजर जनरल के पद पर श्रीनगर में ही तैनात थे. कारगिल युद्ध में बढ़-चढ़ कर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. स्टेशन हेड क्वार्टर के एसएसओ कर्नल नीरज कुमार ने अपने देश के सच्चे वीर सपूत के श्रद्धांजलि में युद्ध के दौरान सेना को किन-किन परिस्थियों का सामना करना पड़ा, उसपर प्रकाश डाला. कैंपस में शहीदों की याद में पौधरोपण किया गया. स्टेशन हेडक्वार्टर की ओर से भूतपूर्व सैनिक जिनकी उम्र 75 वर्ष से ऊपर है, उनके अकाउंट में सेना की ओर से पांच-पांच हजार रुपये ट्रांसफर किया गया है. इधर, देर शाम भूतपूर्व सैनिक संघ के कार्यकर्ताओं ने फरदोगोला स्थित संघ के कार्यालय में सभा की. मौके पर रामप्रवेश सिंह, शिव शंकर सिंह, रणविजय सिंह थे.
कारगिल दिवस पर भाजयुमो ने किया रक्तदान : कारगिल दिवस पर भाजपा युवा मोरचा की ओर जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इसमें शहर के युवाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. 20 युवाओं ने रक्तदान कर भारतीय सेना के शौर्य दिवस व पराक्रम की सराहना की. इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामसूरत राय ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में सतीश कुमार सिंह को पंचायती राज प्रकोष्ठ का अध्यक्ष, राजीव रौशन पटेल को क्रीड़ा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक एवं राजेश कुमार पिंटू को वाणिज्य प्रकोष्ठ का जिला संयोजक मनोनीत किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें