11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक हों ग्रामीण

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देश पर मंगलवार को अपर समाहर्ता नेलशन एयोन बागे ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में आये ग्रामीणों ने एसी श्री बागे को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के निष्पादन का […]

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देश पर मंगलवार को अपर समाहर्ता नेलशन एयोन बागे ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में आये ग्रामीणों ने एसी श्री बागे को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के निष्पादन का आदेश दिया. एसी श्री बागे ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों में जागरूकता जरूरी है. उन्होंने जनता दरबार में आये ग्रामीणों को सरकार के माध्यम से संचालित हो रही योजनाओं की पूरी जानकारी रखने की बात कही.
जनता दरबार में चंदवा प्रखंड के चकला गांव निवासी मसोमात सुशीला देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण करवाने के लिए आवेदन दिया. साथ ही उसने बताया कि उसके पति की कैंसर से मृत्यु हो गयी है. बरसात के समय घर भी ध्वस्त हो रहा है, जिससे भारी परेशानी आ रही है. एसी श्री बागे ने उप विकास आयुक्त को आवेदन प्रेषित कर दिया. हेरहंज प्रखंड के हुम्बू गांव निवासी राजदेव भगत ने गांव के ही संजय राम पर जबरन जमीन जोत कोड़ करने व जमीन पर लगे फसल को नष्ट करने का आरोप लगाया. साथ ही संजय राम द्वारा धमकी देने की बात बतायी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन कार्रवाई के लिए भेज दिया. लातेहार बानपुर निवासी राजू कुमार ने आवेदन देकर चिकित्सा अनुदान के तहत इलाज के लिए सहायता राशि की मांग की.
उसने बताया कि किडनी में समस्या आ गयी है. पैसे नहीं है, जिसके कारण इलाज करवा पायें. एसी द्वारा सीएस को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया. गारू प्रखंड के बंदूआ गांव निवासी बलेसरी देवी ने आवेदन देकर इंदिरा आवास के लंबित भुगतान करवाने की मांग की. इस पर एसी द्वारा बीडीओ गारू को जांच कर पैसे भुगतान करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में छात्रवृत्ति की मांग,वृद्धा पेंशन समेत एक दर्जन से भी अधिक मामले आये. इस पर एसी द्वारा संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें