बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हाल ही में 23 जुलाई को लंदन के लॉर्ड क्रिकेट मैदान में महिला क्रिकेट विश्वकप फाइनल में शामिल हुए थे. यहां वे टीम को चीयरअप करते नजर आये थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तसवीरें भी शेयर की थी. भले ही हमारी महिला क्रिकेट टीम कप नहीं जीत पाई पर उन्होंने सभी के दिलो को ज़रूर जीत लिया है. टीम बुधवार सुबह अपने घर भारत लौट आयी हैं. अक्षय महिला टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश है और उन्होंने हाल ही में एक सुझाव दिया कि, क्यों न महिला और पुरुष क्रिकेट टीम एक साथ एक टीम बनकर खेले.?
अक्षय ने आगे कहा,’ जिस तरह टेनिस मिक्स्ड डबल होते हैं, उसी तरह महिला और पुरुष क्रिकेट टीम क्यों नहीं हो सकते है जो दूसरे देश के खिलाफ खेल सके, मिक्स्ड क्रिकेट टीम क्यों नहीं हो सकते, जहाँ पर 6 भारतीय महिला और 6 भारतीय पुरुष, ऑस्ट्रेलिया के 6 पुरुष और 6 महिलाओ के खिलाफ खेले? यदि इस तरह की स्थापना होती है, तो यह सबसे बड़ा सेट-अप होगा. अक्षय कुमार का कहना है की जब वे अपने फोन पर विंबलडन मैच देख रहे थे उसी दौरान उन्हें इस विचार ने प्रभावित किया.
अक्षय के प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे जल्द ही आगामी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्म दर्शकों को शौचालय के प्रति जागरुक करेगी. फिल्म में भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसके अलावा अक्षय फिल्म ‘गोल्ड’ में नजर आयेंगे.