Advertisement
सीतामढ़ी : डीएम ने फिर चलाया अभियान, खुले में शौच करते फिर 86 लोग पकड़ाये
जिले को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए मंगलवार की सुबह को फिर अभियान चलाया गया. इसमें पुपरी में 17, बोखड़ा में 19, बेलसंड में 13, मेजरगंज में पांच समेत कुल 86 लोग पकड़ाये. सीतामढ़ी. जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए जारी अभियान के तहत मंगलवार को खुले में शौच करते […]
जिले को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए मंगलवार की सुबह को फिर अभियान चलाया गया. इसमें पुपरी में 17, बोखड़ा में 19, बेलसंड में 13, मेजरगंज में पांच समेत कुल 86 लोग पकड़ाये.
सीतामढ़ी. जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए जारी अभियान के तहत मंगलवार को खुले में शौच करते 86 लोग पकड़े गये.
डीएम राजीव रौशन के नेतृत्व में अधिकारियों की अलग-अलग टीम ने विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया. इसमें पुपरी में 17, बोखड़ा में 19, बेलसंड में 13, मेजरगंज में पांच, चोरौत में एक, सुरसंड में सात बथनाहा व सुप्पी में नौ-नौ तथा नानपुर में छह लोगों खुले में शौच करते पकड़ा गया.
वहीं,बेलसंड में हिरासत में लिये गये लोगों से 500-500 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए बेलसंड के पताही, सौली रुपौली, ओलीपुर व गौसनगर समेत चार पंचायतों के मुखियाओं पर एक हजार-एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. अभियान को लेकर मंगलवार की सुबह जिले में सड़क के किनारे व खेत में खुले में शौच करनेवाले लोगों में हड़कंप दिखा. जिले के मेजरगंज में डीएम राजीव रौशन ने खुद अभियान का नेतृत्व किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement