धनबाद : लगातार हो रही बारिश को देखते हुए नगर निगम ने मंगलवार को आपदा राहत कोषांग का गठन किया है. आपदा से निपटने के लिए नगर निगम ने सभी संसाधनों को मुख्यालय में उपलब्ध कराया है. सिर्फ 7295878454 नंबर फोन पर सूचना के साथ टीम स्पॉट पर होगी और लोगों को राहत पहुंचायेगी. आपदा राहत कोषांग में 12 सदस्यीय टीम बनायी गयी है.
उप नगर आयुक्त को संयोजक, कृष्ण कुमार को कार्यपालक दंडाधिकारी व सहायक अभियंता राजेश आइन को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा सभी कार्यपालक पदाधिकारी, टैक्स दारोगा विंध्याचल यादव, चिकित्सा पदाधिकारी राजकुमार सिंह, वार्ड पार्षद प्रिय रंजन, पार्षद अंकेश राज, पार्षद चंदन, जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, बरटांड़ चेंबर अध्यक्ष मधुरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता अमित कुमार, कनीय अभियंता विकास कुमार को शामिल किया गया है.