पोडेंगेर के टूंटीकेल में फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में था वांछित
Advertisement
पीएलएफआइ नक्सली बिंजरी लुगुन गिरफ्तार
पोडेंगेर के टूंटीकेल में फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में था वांछित 35 नक्सलियों के खिलाफ दर्ज किया गया था मामला टूंटीकेल स्थित अपने घर से दबोचा गया बिंजरी चाईबासा : विगत 16 जुलाई की रात पोड़ेंगेर के टूंटीकेल गांव में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी पीएलएफआइ नक्सली बिंजरी लुगुन को बंदगांव […]
35 नक्सलियों के खिलाफ दर्ज किया गया था मामला
टूंटीकेल स्थित अपने घर से दबोचा गया बिंजरी
चाईबासा : विगत 16 जुलाई की रात पोड़ेंगेर के टूंटीकेल गांव में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी पीएलएफआइ नक्सली बिंजरी लुगुन को बंदगांव पुलिस ने सोमवार की शाम गिरफ्तार किया. उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ज्ञात हो कि 16 जुलाई को पीएलएफआइ नक्सलियों का एक दस्ता टूंटीकेल गांव पहुंचा था. नक्सलियों ने वहां बैठक कर पोड़ेंगेर में खोले जा रहे पुलिस कैंप का विरोध करने के लिए ग्रामीणों को उकसाया. ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाने के लिये गांव में कई चक्र फायरिंग भी की.
मामले की जानकारी होने पर बंदगांव पुलिस ने बिंजरी समेत करीब 35 पीएलएफआइ नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और उसके बाद से आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही थी. सोमवार को पुलिस को सूचना मिली की बिंजरी टूंटीकेला आया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे शाम पांच बजे गिरफ्तार कर लिया.
पोडेंगेर में पुलिस कैंप का विरोध कर रहा पीएलएफआइ
भाकपा माओवादी और पीएलएफआइ पर नकेल कसने के लिये पोडेंगेर में पुलिस कैंप खुलने जा रहा है. इसका माओवादियों के साथ-साथ पीएलएफआइ विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों की ओर से कैंप का विरोध करवाने के लिये 16 जुलाई को पीएलएफआइ का दस्ता गांव पहुंचा था. वे ग्रामीणों पर इस बात के लिए दबाव बना रहे थे और ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी. नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग की गयी थी.
16 जुलाई को टूंटीकेल के ग्रामीणों से पोडेंगेर में बनने वाले पुलिस कैंप का विरोध कराने के लिये बैठक करने पहुंचे पीएलएफआइ के सदस्यों ने वहां कई चक्र हवाई फायरिंग की थी. इसी मामले में बिंजरी को गिरफ्तार किया गया है.
– अनीश गुप्ता, एसपी, पश्चिमी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement