7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक शाखा से टपक रहा था पानी, भवन बदला गया

घाटशिला कॉलेज. जर्जर भवन से बढ़ी विद्यार्थियों की परेशानी घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय के भवन जर्जर हो गये हैं. इन जर्जर भवनों में काम हो रहे हैं. विदित हो कि पहले जहां पीजी काउंटर चलता था. वहां अब एचडीएफसी बैंक की शाखा संचालित होती है. पिछले तीन दिनों की बारिश के बाद बैंक की शाखा […]

घाटशिला कॉलेज. जर्जर भवन से बढ़ी विद्यार्थियों की परेशानी

घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय के भवन जर्जर हो गये हैं. इन जर्जर भवनों में काम हो रहे हैं. विदित हो कि पहले जहां पीजी काउंटर चलता था. वहां अब एचडीएफसी बैंक की शाखा संचालित होती है. पिछले तीन दिनों की बारिश के बाद बैंक की शाखा में पानी टकपने लगा है. इसके कारण मंगलवार को बैंक की शाखा को प्राचार्य कक्ष के बगल वाले भवन में हस्तानांतरित कर दिया गया, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घट सके. जानकारी हो कि जहां पहले पीजी काउंटर खुला था. उसी एक एक कमरे में प्राचार्य कक्ष संचालित होता था. मगर अभी प्राचार्य कक्ष पुराने भवन में ही संचालित हो रहा है. उक्त भवन जर्जर होने के कारण यहां से प्राचार्य कक्ष को दूसरे भवन में हस्तानांतरित कर दिया गया है. लगभग साढ़े तीन साल से उक्त भवन में बैंक की शाखा संचालित हो रही है.
उक्त शाखा कोल्हान विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति डॉ राम प्रवेश प्रसाद सिंह के कार्यकाल में खुली. शाखा में यूजी और पीजी के विद्यार्थी चालान के साथ राशि जमा करते हैं. जमा राशि एचडीएफसी बैंक की शाखा में कॉलेज के खाते में जमा होती है. विद्यार्थियों ने बताया कि बैंक की पूर्व में जहां शाखा संचालित होती थी. मंगलवार को बैंक की शाखा दूसरे भवन में हस्तानांतरित कर दी गयी है. ताकि बैंक कर्मी और विद्यार्थियों को किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो. कॉलेज में उक्त भवन को छोड़ कर अधिकांश भवन ऐसे हैं जो पिछले 50 साल से मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गये हैं.
इनमें विज्ञान भवन भी शामिल है. जिसके निर्माण के लिए कई प्रयास किये गये. मगर अभी तक भवन का निर्माण नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें