बिना लाइसेंस जुलूस निकालने की अनुमति नहीं, जुलूस निकाला, तो होगी एफआइआर
Advertisement
जुलूस की वीडियोग्राफी करायेगा नगर प्रशासन
बिना लाइसेंस जुलूस निकालने की अनुमति नहीं, जुलूस निकाला, तो होगी एफआइआर बैठक बेतिया : डीएम लोकेश कुमार सिंह व एसपी विनय कुमार ने कहा कि महावीरी झंडा के अवसर पर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है. इस अवसर पर हिन्दू धर्मावलंबियों द्वारा जुलूस निकालने की प्रथा रही है […]
बैठक
बेतिया : डीएम लोकेश कुमार सिंह व एसपी विनय कुमार ने कहा कि महावीरी झंडा के अवसर पर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है. इस अवसर पर हिन्दू धर्मावलंबियों द्वारा जुलूस निकालने की प्रथा रही है लेकिन जुलूस के रास्ते को लेकर दो सम्प्रदायों के बीच विवाद उत्पन्न होने की आशंका रहती है. इसलिए संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर प्रशासन द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है. डीएम, एसपी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महावीरी अखाड़ा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की बैठक में बोल रहे थे.
डीएम ने कहा कि महावीरी झंडा के अवसर पर संपूर्ण जिला क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती किया गया है. संवेदनशील थानों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि महावीरी झंडा जुलूस निकालने वाले अखाड़े को प्रशासन से अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य होगा. बिना अनुज्ञप्ति जुलूस निकालने वाले अखाड़ों के विरूद्घ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
इस बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं बेतिया अनुमंडल अंतर्गत कतिपय थानों के थाना प्रभारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पाधिकारी, नगर परिषद, बेतिया नरकटियागंज आदि सम्मिलित हुए. एसपी ने कहा कि विगत वर्षों में महावीरी झंडा के अवसर पर जिन थाना क्षेत्रों में कोई विवाद उत्पन्न हुआ था उन सभी थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाय. सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर रखें. सभी नगर परिषद नगर पंचायत क्षेत्रों में विशेष चौकसी रखी जाय.पुलिस अधीक्षक, श्री कुमार ने कहा कि उनके द्वारा सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को महावीरी झंडा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु विस्तृत निदेश दिया गया है. उसका अनुपालन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी जुलूसों का वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराये. गड़बड़़ी करने वालों के विरूद्घ सख्ती से पेश आये. अपराधी प्रवृति के व्यक्तियों की पूर्व पहचान कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि कालीबाग, नवलपुर, साठी, मुफ्फसिल, नरकटियागंज थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता एवं चौकसी बरती जाय. उन्होंने कहा जुलूस निकालने के लिए जिन मार्गों का अनुज्ञप्ति में आदेश लिया गया है उन्हीं मार्गों से जुलूस निकलना सुनिश्चित की जाय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement