बिहारशरीफ : नगर थाने के अंबेर मुहल्ला में मंगलवार की सुबह एक युवक ने डिप्टी मेयर फूल कुमारी के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर इलाके में सनसनी फैला दी. युवक बार-बार डिप्टी मेयर के पति पूर्व डिप्टी मेयर शंकर कुमार को घर से बाहर निकलने के लिए ललकार रहा था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर उदय कुमार ने आरोपित युवक को एक कट्टा व पांच गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल से तीन खोखे भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार युवक अंबेर निवासी
Advertisement
डिप्टी मेयर के घर पर हुई गोलीबारी, एक गिरफ्तार
बिहारशरीफ : नगर थाने के अंबेर मुहल्ला में मंगलवार की सुबह एक युवक ने डिप्टी मेयर फूल कुमारी के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर इलाके में सनसनी फैला दी. युवक बार-बार डिप्टी मेयर के पति पूर्व डिप्टी मेयर शंकर कुमार को घर से बाहर निकलने के लिए ललकार रहा था. सूचना मिलने पर मौके […]
डिप्टी मेयर के घर पर…
मन्नु यादव है. उसने पुलिस को दिये बयान में आरोप लगाया कि 15 दिन पहले पूर्व डिप्टी मेयर शंकर कुमार उसके घर की एक लड़की को बहला-फुसला कर कहीं लेकर चले गये हैं. इससे घर वाले परेशान हैं. जब इसकी शिकायत की गयी, तो उन्होंने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. मन्नु यादव का आरोप है कि पूर्व डिप्टी मेयर उसकी घर की इज्जत से खेल रहे हैं. इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर उदय शंकर प्रसाद ने बताया कि युवक के आरोप के बाद जब पुलिस पूर्व डिप्टी मेयर की तलाश में पहुंची, तो वह घर में नहीं मिले. इंस्पेक्टर ने बताया कि अगर इस मामले में उक्त लड़की पूर्व डिप्टी मेयर शंकर साव के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराती है, तो उनकी गिरफ्तारी भी संभव है. इस संबंध में जब पूर्व डिप्टी मेयर से मोबाइल पर संपर्क साधा गया, तो उनका मोबाइल बंद मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement