12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार की हालत अपहृत विमान के पायलट जैसी : सुशील माेदी

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआइ की प्राथमिकी पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जनता की अदालत में सफाई देने को लेकर प्रदेश में सत्तासीन महागठबंधन (जदय-राजद-कांग्रेस) सरकार के घटक दलों में जदयू और राजद में जारी गतिरोध पर आज कटाक्ष करते हुए कहा कि […]

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआइ की प्राथमिकी पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जनता की अदालत में सफाई देने को लेकर प्रदेश में सत्तासीन महागठबंधन (जदय-राजद-कांग्रेस) सरकार के घटक दलों में जदयू और राजद में जारी गतिरोध पर आज कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिति अपहृत विमान के पायलट जैसी हो गयी है.

सुशील मोदी ने आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि नीतीश कुमार को महागठबंधन की ड्राइविंग सीट (मुख्यमंत्री पद) सौंपने पर राजद ने पहले आनाकानी की और अब वह चाहती है कि गाड़ी भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढों वाली सड़क पर उतार दी जाए. उन्होंने कटाक्ष किया कि ड्राइवर (मुख्यमंत्री) की हालत अपहृत विमान के पायलट जैसी हो गयी है.

इससे पहले राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कल कहा था कि महागठबंधन रूपी गाड़ी की चालक के सीट पर बैठे नीतीश कुमार की जिम्मेदारी है कि वे घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने बातचीत कर महागबंधन को एकजुट रखें. सुशीलमोदी ने लालू यादव और उनके परिवार पर करीब एक हजार करोड़ रुपये की ‘बेनामी संपत्ति’ होने का दावा किया था तथा होटल के बदले भूखंड मामले में तेजस्वी के खिलाफ सीबीआइ द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर उनके इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं.

बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशीलमोदी ने आरोप लगाया कि 26 साल की उम्र में 26 बेनामी संपत्ति अपने नाम कराने वाले तेजस्वी यादव के समर्थन में राजद का नया कुतर्क यह है कि सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार जारी है, इसलिए इस मुद्दे पर जीरो टालरेंस की बात करना दिखावा है. उन्होंने पूछा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद बताये कि अगर समाज में गरीबी, शोषण और सामाजिक अन्याय जारी है, तो क्या उसके खिलाफ संघर्ष नहीं होना चाहिए.

सुशील माेदी ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने बेनामी संपत्ति जमाकर परिवार की सात पीढियों का इंतजाम कर लिया वे विकास में तेजी लाकर रोजगार सृजन की नीतियों का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा किअंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में नोटबंदी आथर्कि सुधार और ढांचागत निवेश बढने से 2018 तके जीडीपी की विकास दर 7.7 रहने का अनुमान है जिससे युवाओं को रोजगार के काफी अवसर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें…सोनिया से मिले नीतीश, महागठबंधन के लिए अगले 48 घंटे अहम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें