17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कजरी सुन कर मंत्रमुग्ध हुए लोग

राधाकृष्ण मंदिर में पांच दिवसीय झूला कार्यक्रम संपन्न ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित राधाकृष्ण मंदिर में रविवार की रात श्रावणी झूलन उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी कमल किशोर पांडेय ने की. इस मौके पर ओबरा बाजार के धर्मानुरागी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व कजरी गीत किया गया. यह कार्यक्रम […]

राधाकृष्ण मंदिर में पांच दिवसीय झूला कार्यक्रम संपन्न
ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित राधाकृष्ण मंदिर में रविवार की रात श्रावणी झूलन उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी कमल किशोर पांडेय ने की. इस मौके पर ओबरा बाजार के धर्मानुरागी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व कजरी गीत किया गया. यह कार्यक्रम विगत पांच दिनों से चल रहा था, जो रविवार की रात संपन्न हुआ है. बताया जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण व राधा-रानी को झुले पर बैठा कर झुलाया गया. उपस्थित लोगों ने संगीत के माध्यम से यह प्रस्तुत करते हुए लोग झूम उठे.
मंदिर के पुजारी ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष श्रावणी के मौके पर उत्सव कार्यक्रम किया गयाहै. उन्होंने बताया कि मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. साथ ही साथ श्रद्धालुओ के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रसाद का वितरण की गयी. इधर, ब्राह्मण समाज के प्रखंड महामंत्री योगेंद्र दूबे ने कजरी गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और लोगों को कहा कि सावन माह के पवित्र महीने में भगवान का झूला झुलाया जाता है. धर्मानुरागी बढ़-चढ़ कर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भाग लिये. धूमधाम के साथ कजरी गीतों से कार्यक्रम संपन्न हुआ.
लौकश दूबे ने झूला झूले कदम के डाली, नाचे कृष्ण मुरारी, गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिये. इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू कुमार, सरपंच प्रतिनिधि सिद्धि दूबे, अजय पांडेय, सत्यनारायण पांडेय, सोहराई प्रसाद, बीडी तिवारी, पूर्व मुखिया शंभु प्रसाद, सुबोध अग्रवाल, राजू पांडेय, रंजन तिवारी, जयपाल सोनी, जनार्दन तिवारी के अलावे बड़ी संख्या में लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें