Advertisement
रिश्वत लेने के आरोपी शिक्षकों पर दर्ज की जायेगी प्राथमिकी
धनबाद: दसवीं पास बच्चों को अंक पत्र एवं स्कूल परित्याग प्रमाणपत्र देने के एवज में 100-100 रुपये वसूलने के आरोपी शिक्षकों पर प्राथमिकी होगी. दोनों को निलंबित करते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का भी आदेश है. डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने भी मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश […]
धनबाद: दसवीं पास बच्चों को अंक पत्र एवं स्कूल परित्याग प्रमाणपत्र देने के एवज में 100-100 रुपये वसूलने के आरोपी शिक्षकों पर प्राथमिकी होगी. दोनों को निलंबित करते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का भी आदेश है. डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने भी मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. मामले को उपायुक्त ए दोड्डे ने भी गंभीरता से लिया है. सनद हो कि प्रभात खबर ने 24 जुलाई के अंक में मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. उत्क्रमित उच्च विद्यालय रांगामाटी में दसवीं उत्तीर्ण बच्चों से प्रमाणपत्र देने के एवज में 100-100 रुपये वसूले जा रहे थे. बीइइओ बलियापुर ने इसे पकड़ा था.
24 घंटे में प्राथमिकी के आदेश : डीएसइ विनीत कुमार ने सोमवार को मामले में कार्यालय आदेश जारी किया. इसमें कहा है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोदीडीहा नया बलियापुर के प्रधान शिक्षक चंदन कुमार वर्तमान में उउवि रांगामाटी बलियापुर में प्रतिनियुक्त हैं. शिक्षक की जेब से छात्रा तमन्ना व ललिता कुमारी से प्रमाणपत्र के एवज में लिये गये 100-100 रुपये के नोट निकले थे. इस मामले में उउवि रांगामाटी के प्रधान शिक्षक संतोष सिंह चौधरी भी संलिप्त हैं. इसलिए दोनों को निलंबित किया जाता है. दोनों के विरुद्ध स्थानीय थाना में बीइइओ बलियापुर पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज कराकर रिपोर्ट दें. निलंबन अवधि में श्री कुमार का मुख्यालय बीइइओ झरिया दो का कार्यालय निर्धारित किया जाता है. वहीं श्री चौधरी का मुख्यालय बीइइओ झरिया एक का कार्यालय होगा. पत्र की प्रतिलिपि कोषागार पदाधिकारी, झरिया दो, झरिया एक बीइइओ, संबंधित डीडीओ को भी भेजी गयी है.
कार्रवाई के आदेश
डीइओ डॉ कुमारी ने डीएसइ श्री कुमार को पत्र लिख कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है. कहा है कि प्रभात खबर में 24 जुलाई को इस संबंध में प्रकाशित समाचार उउवि रांगामाटी से संबंधित है. दोनों शिक्षक मध्य विद्यालय के हैं. मामले को उपायुक्त श्री दोड्डे ने भी संज्ञान में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement