गढ़वा. गढ़वा प्रखंड के हसकेर गांव में भूमि विवाद के एक मामले को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें माले के नेता कालीचरण मेहता उपस्थित थे़ इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव कालीचरण मेहता ने कहा कि वर्तमान में कॉरपोरेट के जरिए दलित आदिवासियों एवं गरीबों की जमीन लूटी जा रही है़.
उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ बोलने पर ग्रामीणों पर दमनकारी नीति भय एवं आतंक पैदा कर कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचाने के लिए गरीब रैयतों से उनकी खेती की जमीन भाजपा की रघुवर मोदी सरकार लूटना चाहती है़.
उन्होंने कहा कि भाकपा माले के नेतृत्व में जनता के सहयोग से पुरजोर तरीके से लड़ाई लड़ी जायेगी़ मौके पर सर्वसम्मति से हंसकेर में रैयत की जमीन लुटे जाने के खिलाफ मंगलवार को अंचल कार्यालय गढ़वा में धरना देने का निर्णय लिया गया़ साथ ही मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा की सदस्यता ग्रहण की़ बैठक में मनीष विश्वकर्मा, विश्वनाथ बैठा, समसुद्दीन अंसारी, शैलेंद्र रजक, गुलाब राम, मुखलाल राम, उदय ठाकुर, शशि प्रकाश, राम भजन, अंकेश बैठा, बैजनाथ महतो, चंदन शर्मा, नंदलाल शर्मा, रोजा मियां सहित कई लोग उपस्थित थे़