21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसिद्ध वैज्ञानिक और शिक्षाविद् प्रो. यशपाल का निधन, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें

नयी दिल्ली : देश के मशहूर वैज्ञानिक और शिक्षाविद् प्रोफेसर यशपाल का देर रात निधन हो गया है. उन्होंने बीती रात 3 बजे नोएडा के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे 91 वर्ष के थे. प्रोफेसर यशपाल के रिश्तेदारों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार नोएडा के सेक्टर 94 स्थित श्मशान घाट में […]

नयी दिल्ली : देश के मशहूर वैज्ञानिक और शिक्षाविद् प्रोफेसर यशपाल का देर रात निधन हो गया है. उन्होंने बीती रात 3 बजे नोएडा के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे 91 वर्ष के थे. प्रोफेसर यशपाल के रिश्तेदारों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार नोएडा के सेक्टर 94 स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा. प्रोफेसर यशपाल को साइंस और इंजिनियरिंग के क्षेत्र में योगदान के लिए पहचाना जाता है.

पहला सैटेलाइट आर्यभट्ट बनाने वाले वैज्ञानिक यू आर राव का निधन, पढ़ें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

1. देश के बड़े वैज्ञानिकों में प्रो. यशपाल का नाम शामिल है जिनका जन्म 26 नवंबर 1926 को हरियाणा में हुआ था.

2. 1976 में पद्म भूषण से नवाजे गये यशपाल को 2013 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

3. यशपाल ने अपने करियर की शुरुआत टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च से की थी.

4. 1973 में सरकार ने उन्हें स्पेस ऐप्लीकेशन सेंटर का पहला डायरेक्टर नियुक्त किया था. यही नहीं 1983-84 में वे प्लानिंग कमिशन के चीफ कंसल्टेंट के पद पर भी रहे.

5. यशपाल ने वर्ष 2007 से 2012 तक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के वाइस चांसलर के पद पर भी अपनी सेवा दी.

6. वर्ष 2009 में विज्ञान को बढ़ावा देने और उसे लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाने की वजह से उन्हें यूनेस्को ने कलिंग सम्मान से सम्मानित किया.

7. यशपाल को कौसमिक किरणों पर अपने गहरे अध्ययन के लिए भी पहचाना जाता है. टीवी पर विज्ञान से जुड़े कार्यक्रमों में वह कुछ साल पहले तक अपने विचार रखने के लिए आते थे.

8. विज्ञान से जुड़ी मुश्किल बातों को भी आसान भाषा और सहज तरीके से समझाने के कारण ही वे विज्ञान के छात्रों के बीच भी काफी लोकप्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें