Advertisement
पीडीएस दुकानों पर फिर से मिलने लगेगी चीनी
पटना. बिहार में जन वितरण प्रणाली के तहत चलने वाली दुकानों में 2004 से लाभुकों के लिए चीनी का वितरण बंद है, लेकिन सरकार दोबारा राशन कार्ड के लाभुकों को प्रति माह 300 ग्राम चीनी का पैकेट देने की योजना बना रही है. अधिकारियों से मिली जानकारी में 8 करोड़ 62 लाख 94 हजार 735 […]
पटना. बिहार में जन वितरण प्रणाली के तहत चलने वाली दुकानों में 2004 से लाभुकों के लिए चीनी का वितरण बंद है, लेकिन सरकार दोबारा राशन कार्ड के लाभुकों को प्रति माह 300 ग्राम चीनी का पैकेट देने की योजना बना रही है. अधिकारियों से मिली जानकारी में 8 करोड़ 62 लाख 94 हजार 735 लाभुकों के लिए 25888.4 टन चीनी की जरूरत पड़ेगी. सरकार ने कार्ड लाभुकों की संख्या दोबारा से सुनिश्चित करने के लिए अंतिम सूची तैयार करने का आदेश दिया है और इसके लिए कार्ड धारकों को कितनी चीनी पूर्व में मिलती थी, इसकी सूची तैयार करने को कहा है. 15 अगस्त के पहले जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.
नये कार्ड लाभुकों को भी चीनी
बिहार में नये कार्डधारियों का नाम जोड़ा जा रहा है. पूर्व से तैयार सूची को लेकर आपूर्ति का एक आंकड़ा तैयार कर लिया गया है, लेकिन नये कार्डधारियों के जुड़ने के बाद संख्या बढ़ती है, तो आपूर्ति बढ़ेगी. विभाग के स्तर पर कार्य को पूरा कराने को लिए तैयारी पूरी कर ली है. लाभुकों को चीनी कम-से-कम कीमत में मिले, इसको लेकर केंद्र व राज्य सरकारें दोनों सब्सिडी देंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement