पटना : 23 जुलाई के अंक में प्रभात खबर ने गंदगी में तैयार हो रहा खाना, वेंडर के लिबास भी गंदे शीर्षक से खबर प्रकाशित किया. इस खबर में दादर एक्सप्रेस व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के पैंट्रीकार का रियलिटी चेक किया गया. संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के पैंट्री में खुले में रख कर ब्रेड काटा जा रहा है.
खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को राजेंद्र नगर से खुलने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के पैंट्री मैनेजर ने व्यवस्था दुरुस्त कर लिया. सोमवार को स्थिति यह थी कि पैंट्रीकर में रखे खान-पान के एक-एक समान ढका हुआ था. वहीं, खाना तैयार कर रहे कूक प्रोपर साफ ड्रेस व कैप बना हुआ था और वेंडर भी साफ लिबास पहले खाना परोस रहा था. पैंट्री मैनेजर विजय सिंह ने बताया कि जो गलतियां थी, उसे सुधार कर लिया है और खान-पान के क्वालिटी मेंटेंड रखा जायेगा.