पटना. भाजपा सांसद भोला सिंह ने अपने ही दल के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के खिलाफ मोरचा खोला है. राज्य की मौजूदा राजनैतिक स्थिति पर उन्होंने कहा कि भाजपा और नीतीश कुमार के बीच मोदी खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. नीतीश कुमार भाजपा के साथ आएं यह मोदी नहीं चाहते हैं. उन्होंने नीतीश कुमार की सराहना की और बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह से उनकी तुलना की.
भाजपा सांसद ने कहा कि बिहार की राजनीति में अभी कोई खलनायक है तो वह सुशील मोदी हैं. उनकी ही वजह से भाजपा व जदयू के बीच तालमेल नहीं हो पा रहा है. दोनों के एक साथ आने से बिहार का ही भला होगा. भाजपा को नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खोल देना चाहिए. नीतीश कुमार के लिए भाजपा ने बड़े धीरे से खिड़की खोली है. मोदी उस खिड़की को बंद कर रहे हैं. बिहार केसरी के बाद बिहार को पहली बार ऐसा सीएम मिला है. जिसका अपना कोई परिवार नहीं है. राजनीतिक उद्देश्य के साथ-साथ बिहार की गौरव गरिमा को ऊंचाई पर ले जाने वाला व्यक्ति बड़ी मुश्किल से मिलता है.
भोला की बातें केंद्रीय नेतृत्व का विषय : भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि जो बातें सांसद भोला सिंह कर रहे हैं वह केंद्रीय नेतृत्व का विषय है. भोला बाबू बड़े नेता हैं मैं उनकी बात का किया उत्तर दूं. भाजपा ऐसी पाटी हैं जहां किसी एक व्यक्ति की इच्छा से न तो कोई काम होता है और न ही कोई फैसला लिया जाता है. किससे गठबंधन करना है यह केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है.