17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहर दे पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ : राजधानी के बेऊर थाना अंतर्गत सिपारा के शिवपुरी मुहल्ले में घरेलू विवाद में पति सुमन कुमार ने पत्नी नीलम को जबरन जहर खिलाकर मार डाला. इससे पहले पति और सास ने नीलम की बेरहमी से लात घूंसों से पिटाई भी की. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के भाई नीरज ने बहन को […]

फुलवारीशरीफ : राजधानी के बेऊर थाना अंतर्गत सिपारा के शिवपुरी मुहल्ले में घरेलू विवाद में पति सुमन कुमार ने पत्नी नीलम को जबरन जहर खिलाकर मार डाला.
इससे पहले पति और सास ने नीलम की बेरहमी से लात घूंसों से पिटाई भी की. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के भाई नीरज ने बहन को इलाज के लिए पहले स्थानीय निजी अस्पताल फिर पारस हॉस्पिटल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मृतका के भाई नीरज कुमार ने बहनोई सुमन कुमार और सास के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने पति सुमन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या समेत तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है.
मृतका गौरीचक के रामपुर निवासी लक्ष्मी नारायण सिंह की सबसे छोटी पुत्री थी. सिपारा के शिवपुरी निवासी सुमन कुमार से उसकी शादी करीब नौ साल पहले हुई थी. दोनों को दो बेटे आयुष उर्फ इशु (8 साल ) और एक पांच वर्ष का पियूष राज है. दोनों बच्चों को समझ में नहीं आ रहा था की पल भर में यह क्या हो गया. मां की लाश पड़ी थी और पिता को पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी.
मृतका के भाई नीरज ने बताया की नीलम ने तीन चार दिनों पहले पिता लक्ष्मी नारायण सिंह को कॉल कर अनहोनी की आशंका जतायी थी. पिता ने जब कहा की वह घबराये नहीं उसके पति से बात करेंगे. इस पर नीलम ने पिता को मना किया कि आप कॉल कीजियेगा तो वह और भी पिटाई करेगा. नीरज का कहना है की घटना की सूचना मिलने पर रविवार की शाम करीब सवा छह बजे वह बहन के ससुराल शिवपुरी पहुंचा तो उसका बहनोई घर के छज्जा पर खड़ा था.
जब वह अंदर गया तो बहन नीलम फर्श पर बेहोश पड़ी थी. नीलम की हालत देख भाई नीरज उसे आनन-फानन में स्थानीय आयुष अस्पताल ले गया. जहां हालत नाजुक देख उसे राजाबाजार के पारस हॉस्पिटल ले गया. नीरज ने बताया की पारस में डॉक्टरों ने उसकी बहन को मृत घोषित कर दिया. नीरज ने यह भी बताया की हमारे बड़े भांजे आयुष राज उर्फ इशु ने बताया की दोपहर में दादी और पिता मां की पिटाई कर रहे थे. जब आयुष को देखा तो उसे पिता ने छत पर भेज दिया. इसके बाद लात घूंसों से उसकी मां की पिटाई होती रही.
वह जान बचाने को चिल्लाती रही. नीरज ने यह भी बताया की रविवार की रात करीब आठ बजे वह अपनी बहन की लाश एंबुलेंस में लेकर उसके ससुराल में शिवपुरी पहुंचे और रात आठ बजकर बीस मिनट पर बेऊर थाना को सूचना दिया. इससे पहले ही बेऊर थाना को घटना की जानकारी मिल चुकी थी. नीरज के मुताबिक इसके बावजूद आठ बजकर पचास मिनट पर बेऊर थाना की पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
िकसी बात को लेकर था िववाद
नीरज द्वारा बताये घटना के उलट बेऊर थानेदार आलोक कुमार ने बताया की सुमन का अपनी पत्नी नीलम देवी के साथ रविवार किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
इसके बाद पत्नी नीलम कुमारी घर से बाहर निकली और जहरीला पदार्थ लाकर खा ली. थानेदार ने यह भी बताया की नीलम के पीछे-पीछे उसका एक बेटा भी गया था, जिसे नीलम ने भगा दिया था. थानेदार ने बताया कि उन्हें पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिली. थानेदार ने बताया की इस मामले में मृतका के पति को मृतका के परिजन की शिकायत पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें