अंधेरे के कारण कलिंदर उसे देख नहीं पाया. वह ज्यों ही वहां पहुंचा हाथी उसे अपनी सूड़ में लपेट कर जमीन पर पटक दिया व पैरों से कुचल डाला. जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर थाना प्रभारी अमित तिवारी, रेंजर रामबाबू रजक, फोरेस्टर केदार राम घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की पत्नी अनिता देवी को तत्काल 10 हजार रुपये मुआवजा दिया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
Advertisement
तोरपा : हाथी ने युवक को कुचल कर मार डाला
तोरपा: प्रखंड के रोन्हें गांव में हाथी ने कलिंदर साहू नामक (40 वर्षीय) युवक को कुचल कर मार डाला. कलिंदर रोन्हें मुनगा टोली गांव का रहनेवाला था. घटना रविवार की रात करीब आठ बजे की है. जानकारी के अनुसार कलिंदर कुमांग गांव स्थित बाजार से घर लौट रहा था. रास्ते में रोन्हें से तपकारा जानेवाले […]
तोरपा: प्रखंड के रोन्हें गांव में हाथी ने कलिंदर साहू नामक (40 वर्षीय) युवक को कुचल कर मार डाला. कलिंदर रोन्हें मुनगा टोली गांव का रहनेवाला था. घटना रविवार की रात करीब आठ बजे की है. जानकारी के अनुसार कलिंदर कुमांग गांव स्थित बाजार से घर लौट रहा था. रास्ते में रोन्हें से तपकारा जानेवाले मोड़ पर एक हाथी कटहल खा रहा था.
अंधेरे के कारण कलिंदर उसे देख नहीं पाया. वह ज्यों ही वहां पहुंचा हाथी उसे अपनी सूड़ में लपेट कर जमीन पर पटक दिया व पैरों से कुचल डाला. जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर थाना प्रभारी अमित तिवारी, रेंजर रामबाबू रजक, फोरेस्टर केदार राम घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की पत्नी अनिता देवी को तत्काल 10 हजार रुपये मुआवजा दिया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement