7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 133 पर धान की रोपनी कर जताया विरोध

सड़क की जर्जर स्थिति देख भड़के जेएमएम कार्यकर्ता महगामा : महगामा में झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं ने एनएच 133 पर धान का बिचड़ा रोप कर विरोध जताया है. एनएच पर बने खतरनाक गड्ढे देख कर सोमवार को कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व मो सुल्तान कर रहे थे. बसुआ चौक पर बिचड़ा […]

सड़क की जर्जर स्थिति देख भड़के जेएमएम कार्यकर्ता

महगामा : महगामा में झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं ने एनएच 133 पर धान का बिचड़ा रोप कर विरोध जताया है. एनएच पर बने खतरनाक गड्ढे देख कर सोमवार को कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व मो सुल्तान कर रहे थे. बसुआ चौक पर बिचड़ा धान का बिचड़ा रोपा गया. प्रखंड अध्यक्ष मो सुल्तान ने कहा कि भाजपा सरकार केवल विकास का झूठा वादा करती है.
सरजमीन पर सच्चाई दिखाई दे रहा है. सरकार की कथनी और करनी में अंतर रहता है. कहा कि जिस प्रकार से महगामा के वसुआ चौक जर्जर सड़क होने के कारण आये दिन हादसा होता रहता है. इसको लेकर कोई गंभीर नहीं है. कहा कि महगामा विधायक द्वारा सड़को का जाल बिछाने का दावा जरूर किया जाता है. पर जर्जर एनएच की मरम्मत कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की जाती है. पदाधिकारियों का काफिला इस मार्ग से ही होकर हर रोज गुजरता है. मौके पर झामुमो कार्यकर्ता मुन्ना सोरेन, मो शाहबाज, प्रधान शैलेश सोरेन, जुगनू मिश्रा, अमरजीत कुमार,नंदू ओझा, मो शब्बीर आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें