17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में किया जलाभिषेक

पूर्णिया : सावन की तीसरी सोमवारी को पूर्णिया शहर स्थित शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही. सर्वाधिक भीड़ फारबिसगंज मोड़ स्थित पंचमुखी मंदिर, लाइन बाजार शिव मंदिर एवं पॉलिटेक्निक चौक के शिवालय में लगी रही. शहर में दिन भर शिव भक्ति के गीत गुंजायमान रहे. जलालगढ़ प्रतिनिधि अनुसार पवित्र सावन […]

पूर्णिया : सावन की तीसरी सोमवारी को पूर्णिया शहर स्थित शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही. सर्वाधिक भीड़ फारबिसगंज मोड़ स्थित पंचमुखी मंदिर, लाइन बाजार शिव मंदिर एवं पॉलिटेक्निक चौक के शिवालय में लगी रही. शहर में दिन भर शिव भक्ति के गीत गुंजायमान रहे.

जलालगढ़ प्रतिनिधि अनुसार पवित्र सावन महीने के तीसरे सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के लिए क्षेत्र के सुदूर गांव के श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए जलालगढ़ बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी शिवालय पहु्ंचे. सोमवार सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में लगने लगी थी. जैसे ही मंदिर के मुख्य पट खुला तो जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु की लंबी कतार लग गई. इस मंदिर में श्रद्धालु पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी, मनिहारी गंगा घाट से जल लेकर पूजा अर्चना के लिए पहुंचा. जलालगढ़ के पुराना थाना स्थित शिवालय, सरसौनी के शिवालय, एकम्बा शिवालय, सिमा मां काली मंदिर स्थित शिव मंदिर, हांसी शिवालय,
सौंठा, चक, रामदैली, बथना शिवालय आदि मंदिरों में हज़ारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. जलाभिषेक करने आये श्रद्धालुओं की भीड़ से ठाकुरबाड़ी शिवालय सहित अन्य मंदिरों के आगे मेला जैसा नजारा देखा गया. खासकर ठाकुरबाड़ी के सामने फलों एवं पूजन सामग्रियों की दुकान लगी थी. जिससे मंदिर के सामने की सड़कें छोटी पर गयी और जाम की संकट दिनभर बनी रही. मौके पर बोलबम के नारे से मन्दिर परिसर गूंज उठा. तीसरे सोमवारी के मौके पर शिव भक्ति गीत से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया. वहीं कई श्रद्धालुओं ने पवन महीने के सोमवार को उपवास रखा.
रूपौली प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड क्षेत्र में तीसरे सोमवारी को सुबह से ही भक्तों की भीड़ शिवाला टीकापट्टी शिव मंदिर सपहा रूपौली आझोकोपा बहदुरा सहित सभी जगहों पर भक्तों की संख्या के तादाद में भीड़ देखी गयी. सभी बेलपत्र, धतूरा, फूल आदि लेकर जलाभिषेक किया. भक्तों के हर-हर महादेव से मंदिर गूंज उठा. सभी मंदिर में भक्तिमय गीत श्रद्धालुओं द्वारा गाते देखा गया.
भवानीपुर प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड क्षेत्र के शिवालय में तीसरी सोमवारी को मंदिरों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं में युवती एवं महिलाओं की भीड़ थी. मुख्यालय स्थित सार्वजनिक शिव महावीर मंदिर, राम जानकी मंदिर, सोनदीप भेलावा, श्रीपुर मलिकि, अकबरपुर का बाबा भीमेश्वर मंदिर सहित अनेकों मंदिर में युवतियां एवं महिला भूखे रह कर जलाभिषेक करने आती है और संध्या 8 बजे फल से फलाहार करती है. 10 से 12 वर्ष की लड़कियां भूखे रह कर व्रत रखती है और जलाभिषेक करने दूर दराज से आती है.
अमौर प्रतिनिधि अनुसार सावन की तीसरी सोमवार को विभिन्न पंचायतों के मंदिर को सजाया गया है ।भक्तौं द्वारा शिवलिंग में जल भक्ति पूर्वक अर्पित किया गया।शिव दुर्गा मंदिर में शिव महोत्सव की तैयारी की गई है।वहीं नितेंद्र पंचायत के शिवेश्वर नाथ मंदिर में, बेलगछी के जगदिश्वर मंदिर में, विष्णुपुर मंदिर आमगाछी पंचायत के शिवेश्वर मंदिर में एंव रौती बसहा सहित अन्य मंदिरों को सजाया गया है।मंदिरों में भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया है।अमौर से भक्तों की टोली बेलगच्छी पहुंच कर परमान नदी में जल भर कर पैदल नाचते गाते अमौर शिव मंदिर में जल अर्पित किया।वहीं भक्तों
द्वारा शिवलिंग पर जल अर्पित करने के उपरांत उपवास तोङ कर अन्न जल ग्रहण की।इस दौरान मेलें के का आयोजन भी किया गया।मेला में बच्चों के लिए झुला खिलौने की दुकान मिठाई की दुकान आदि लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें