लोगों की जनसमस्याओं से रू-ब-रू हुईं नगर विधायक
Advertisement
मैडम, वृद्धावस्था पेंशन की राशि दिलवा दीजिए
लोगों की जनसमस्याओं से रू-ब-रू हुईं नगर विधायक बेगूसराय : बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के कुसमहौत, जगदीशपुर, कारिचक सहित अन्य गांवों का दौरा नगर विधायक अमिता भूषण ने किया. इस दौरान वे लोगों की जनसमस्याओं से भी रू-ब-रु हुईं. किसी ने खाद्य सुरक्षा कार्ड नहीं मिलने, तो किसी ने पेंशन योजना की राशि नहीं मिलने की […]
बेगूसराय : बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के कुसमहौत, जगदीशपुर, कारिचक सहित अन्य गांवों का दौरा नगर विधायक अमिता भूषण ने किया. इस दौरान वे लोगों की जनसमस्याओं से भी रू-ब-रु हुईं. किसी ने खाद्य सुरक्षा कार्ड नहीं मिलने, तो किसी ने पेंशन योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत की. लाठी के सहारे रेंगते हुईं आयी करीब 65 वर्षीया कजोमा देवी (कुसमहौत निवासी) ने विधायक से फरियाद करते हुए जब कहा कि, मैडम मुझे पेंशन राशि दिलवा दीजिये.
चाय पीने का भी पैसा नहीं है. मैडम कुछ कीजिए. यह सुन विधायक भी भावुक हो गयीं. मामले को लेकर विधायक ने चिंता जाहिर करते हुए बीडीओ से बात कर पेंशन की राशि का भुगतान कराने का वादा किया. वहीं दर्जनों विद्युत उपभोक्तओं ने विभाग पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए बिजली बिल में व्यापक गड़बड़ी की शिकायत की. साथ ही, इसमें सुधार कराने की गुहार लगायी. विधायक ने कहा कि हर गांव में विकास की रोशनी पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र को मॉडल बनाने का लक्ष्य है. मौके पर कारिचक के पूर्व मुखिया मोख्तार साहब, अंजनी कुमार सिंह, रत्नेश कुमार टुल्लू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement