7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवभक्तों ने किया भोले का जलाभिषेक

आस्था. तीसरी सोमवारी पर गांव से लेकर शहर तक शिवालयों में उमड़ी भीड़ सीतामढ़ी : तीसरी सोमवारी पर जहां हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा जिला गूंजता रहा, वहीं शिवालयों में जलाभिषेक को शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ा रहा. हर-हर महादेव का नारा लगाते, नाचते-गाते, ढ़ोल-ताशा बजाते हाथ में व कांवर पर जल लाद […]

आस्था. तीसरी सोमवारी पर गांव से लेकर शहर तक शिवालयों में उमड़ी भीड़

सीतामढ़ी : तीसरी सोमवारी पर जहां हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा जिला गूंजता रहा, वहीं शिवालयों में जलाभिषेक को शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ा रहा. हर-हर महादेव का नारा लगाते, नाचते-गाते, ढ़ोल-ताशा बजाते हाथ में व कांवर पर जल लाद कर भक्तों का कारवां शिवालयों में पहुंच भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक करता नजर आया. गांव से लेकर शहर तक शिव की भक्ति में लीन रहा. इस अवसर पर कहीं महारुद्राभिषेक तो कहीं महामृत्युंजय समेत विभिन्न पूजन, अर्चन व हवन का भी आयोजन हुआ.
हलेश्वर स्थान में उमड़ी भीड़: सीतामढ़ी. सीतामढ़ी के देवघर के नाम से प्रसिद्ध शहर से सटे गिरमिशानी गांव स्थित रामायण कालीन अति प्राचीन व मिथिला नरेश राजा जनक द्वारा स्थापित हलेश्वर स्थान मंदिर में सोमवार को हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया. अहले सुबह से यहां भक्तों की कतार लगी रहीं. लोगों ने लंबी कतार में लग कर भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक किया. इसके पूर्व यहां स्थापित भगवान भोले नाथ का भव्य शृंगार पूजन किया गया. हलेश्वर स्थान में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर बड़ी संख्या में सशस्त्र बल तैनात रहे. वहीं सीसीटीवी के मंदिर की निगेहबानी होती रहीं.
यहां भी दिखा भक्ति का मंजर: सीतामढ़ी . शहर से सटे बगही धाम स्थित धनेश्वर नाथ महादेव मंदिर, राजोपट्टी स्थित शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन परिसर, टाउन थाना परिसर, भवदेपुर चौक, जानकी स्थान, पुनौरा धाम, जिला मुख्यालय डुमरा के आरक्षी केंद्र सिमरा, चंडीधाम कैलाशपुरी, आफिसर्स कॉलनी स्थित सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर, संतोषी चौक स्थित संतोषी मंदिर, साई मंदिर, शंकर चौक स्थित काली मंदिर, बड़ी बाजार स्थित शिव-हनुमान मंदिर, जेल परिसर स्थित शिव मंदिर, कोर्ट कैंपस स्थित शिव मंदिर. आइटीआइ कैंपस, रीगा प्रखंड के अन्हारी स्थित बाबा अदभूत नाथ. कुसुमपुर बखरी, बेलसंड के दमामी स्थित बाबा ईशाननाथ महादेव, सोनबरसा के मढ़िया गांव स्थित मानकेश्वर नाथ महादेव, पुपरी शहर स्थित नागेश्वर नाथ महादेव, सुरसंड स्थित अमनेश्वर नाथ महादेव अमाना, बाबा वाल्मिकेश्वर नाथ महादेव, परिहार प्रखंड के सहसराम व खुशनगरी स्थित महादेव मंदिर में भक्तों की कतारें लगी रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें