11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सुपौल में नाव पलटी, 10 लोग निकले, दो बच्चे लापता, तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

सुपौल (निर्मली), प्रतिनिधि : बिहार में सुपौल के निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत मझारी पंचायत के थरिया स्थित गाइड बांध के पास रविवार की देर शाम कोसी नदी में एक नाव पलट गयी. नाव पर तकरीबन दर्जनभर लोग सवार थे. जिसमें दो बच्चे अब भी लापता हैं. जबकि नाव पर सवार अन्य लोग सुरक्षित निकलने में […]

सुपौल (निर्मली), प्रतिनिधि : बिहार में सुपौल के निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत मझारी पंचायत के थरिया स्थित गाइड बांध के पास रविवार की देर शाम कोसी नदी में एक नाव पलट गयी. नाव पर तकरीबन दर्जनभर लोग सवार थे. जिसमें दो बच्चे अब भी लापता हैं. जबकि नाव पर सवार अन्य लोग सुरक्षित निकलने में सफल रहे. सूचना मिलते ही एसडीओ अरुण कुमार सिंह, डीएसपी संतोष कुमार व थानाध्यक्ष सरोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां लापता दोनों बच्चों की बरामदगी के लिए गोताखोरों को लगाया गया है.

हालांकि अंधेरा होने की वजह से नाव व बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया. बताया जा रहा है कि थरिया छींट पर थरिया गांव से अलग-अलग परिवार के करीब 15 लोग कृषि कार्य को गये थे. लौटने के दौरान नदी की तेज धारा में नाव पलट गयी और नाव पर सवार थरिया निवासी रामलाल मुखिया की 8 वर्षीया लक्ष्मी कुमारी व फुलचंद मुखिया का 12 वर्षीय कृष्णा कुमार का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. इधर, सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष श्री कुमार व प्रभारी सीओ कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम बच्चे के शव को तलाशने में जुटी है.

नाव दुर्घटना में लापता बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चों की मां बार-बार अपने बच्चों का नाम लेकर बेहोश हो रही है. घटना को लेकर स्थानीय मदन मुखिया, महेश राय, लक्ष्मण मुखिया, गंगाराम मेहता, मिश्रीलाल मुखिया, देवनंदन मुखिया, बाबूनंद मुखिया आदि ने बताया कि प्रशासनिक स्तर से यहां अब तक नाव की व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके कारण उनलोगों को स्वयं खर्च पर निजी नाव से ही आवागमन करना पर रहा है.

लोगों ने बताया कि पंचायत के लोगों की अधिकांश जमीन नदी की दूसरी तरफ है. जिस कारण कृषक कार्य करने के लिए नदी पार करने पर विवश होना पड़ रहा है. वहीं सीओ श्री यादव ने बताया कि लाश की बरामदगी को लेकर एनडीआरएफ टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें