Advertisement
बारिश से गिरा घर, लोग परेशान
बीडीओ सह सीओ ने बेघर लोगों के रहने की व्यवस्था करायी सोनाहातू : दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश का पानी राहे ठाकुर मुहल्ला के दर्जनों घरों में घुसने से काफी क्षति हुई है. आधा दर्जन घर ध्वस्त हो गये हैं. आठ-दस परिवार […]
बीडीओ सह सीओ ने बेघर लोगों के रहने की व्यवस्था करायी
सोनाहातू : दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश का पानी राहे ठाकुर मुहल्ला के दर्जनों घरों में घुसने से काफी क्षति हुई है. आधा दर्जन घर ध्वस्त हो गये हैं. आठ-दस परिवार बेघर हो गये हैं. लोगों के बीच खाने और रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
समस्या काे देखते हुए राहे सीओ-बीडीओ छविबाला ने लोगों को मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के अंतर्गत खाना खिलाया गया तथा रहने के लिए अस्थायी तौर पर राहे पंचायत सचिवालय में व्यवस्था करायी. घर गिरने की जानकारी पर विधायक अमित महतो, जिप सदस्य रजिया खातून, मुखिया कलावती देवी, राजकिशोर मुंडा, जिप प्रतिनिधि अमजद अली, पंस सदस्य प्रतिनिधि अजीत सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात किये. सभी ने प्रखंड प्रशासन से तत्काल राहत के लिए मुआवजा की मांग की. प्रीतम तेली, लाला तेली और बाउरी हजाम का घर गिर गया है. छुटू तेली, मनी तेली, लखीन तेली, सूरज तेली, रामदर्शन तेली, गोपाल तेली, घासी पांडे, रंजीत पांडे का भी घर गिरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement