केरेडारी : हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है. वह केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर का रहनेवाला है.
थाने में रंगरलियां मनाते जवान का वीडियो वायरल
आरिफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में एक वीडियो सोशल मीडिया साइट व्हाट्सएप पर अपलोड किया था. वीडियो में गाय के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. थाना प्रभारी के पास भी यह वीडियो पहुंचा. वीडियो देखते ही वह हरकत में आ गये.
थाना प्रभारी कंडाबेर गांव पहुंचे. आरोपी की तलाश शुरू हुई. मोहम्मद आरिफ टाइगर के मोबाइल के लोकेशन का पता किया गया. मोबाइल ट्रेस होते ही पुलिस ने उसे बचरा से गिरफ्तार कर लिया.
अश्लील वीडियो वायरल होने से छात्रा ने की खुदकुशी
केरेडारी थाना में थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह उससे पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि पूछताछ के बाद टाइगर को जेल भेज दिया जायेगा.