पटना : पुराने पैटर्न पर परीक्षा कराने और प्रस्तावित नये सिलेबस को रद्द करने की मांग को लेकर सूबे के डॉक्टरों ने हड़ताल का एलान कर दिया है. डॉ अभीजित सिंह व महासचिव डॉ अमिताभ कुमार के नेतृत्व में आयोजित एक बैठक में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया.
इमरजेंसी छोड़ बाकी ओपीडी, इंडोर आदि सभी जगहों का कामकाज बाधित रहेगा. वहीं जानकारी देते हुए डॉ अभीजित सिंह ने कहा कि केंद्रीय परीक्षा समिति राजस्व पर्षद बिहार द्वारा संचालित विभागीय परीक्षा के लिए प्रस्तावित नये सिलेबस का विरोध किया गया. डॉ अभिजीत ने कहा कि पुराने पैटर्न पर परीक्षा हो, इसके लिए मुख्यमंत्री समेत आला अफसरों को ज्ञापन भी दिया गया है, इसमें प्रस्तावित नये सिलेबस को रद्द करने की मांग की गयी थी. बावजूद अब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया, यही वजह है कि डॉक्टर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिये हैं.
डॉ अभिजीत ने कहा कि नया सिलेबस डॉक्टरों के संदर्भ में अव्यावहारिक है. पहले छह घंटे में चार पेपर की परीक्षा होती थी, लेकिन अब 15 घंटे के पांच पेपर कर दिया गया है. मौके पर डॉ एमएम जाफरी, डॉ दीपक सिंह, डॉ आरपी चौधरी आदि मौजूद थे.