Advertisement
डीपीआइ को भेजेंगे एडमिशन का ब्योरा
कलकत्ता यूनिवर्सिटी की तय सीटों पर ही दाखिला को लेकर निरीक्षण टीम कर रही है कॉलेजों का दाैरा कोलकाता : उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक विशेष निर्देश के बाद बंगाल के सभी कॉलेजों में दाखिले को लेकर विशेष पारदर्शिता बरती जा रही है. एक निरीक्षण टीम सभी कॉलेजों का निरीक्षण कर रही है. शिक्षा […]
कलकत्ता यूनिवर्सिटी की तय सीटों पर ही दाखिला को लेकर निरीक्षण टीम कर रही है कॉलेजों का दाैरा
कोलकाता : उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक विशेष निर्देश के बाद बंगाल के सभी कॉलेजों में दाखिले को लेकर विशेष पारदर्शिता बरती जा रही है. एक निरीक्षण टीम सभी कॉलेजों का निरीक्षण कर रही है.
शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के कुछ कॉलेजों को एडमिशन से जुड़े सभी तथ्य प्रत्यक्ष रूप से डीपीआइ (डाइरेक्टर ऑफ पब्लिक इन्सट्रक्शंस) को भेजने का निर्देश दिया गया है.
विभाग ने 545 सरकारी अनुदान प्राप्त कॉलेजों, 47 सरकारी कॉलेजों व 80 निजी व सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों, 180 बी.एड. कॉलेजों को सभी विषयों में माैजूद कुल सीटों का विवरण व दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या का ब्याैरा देने का निर्देश दिया है. इस पर अमल करते हुए कॉलेज आगे की रणनीति बना रहे हैं.
कॉलेज के एक प्रिंसिपल ने बताया कि वर्ष 2017-18 के लिए कितने छात्रों ने दाखिला लिया है, इसके लिए कॉलेजों को यूनिवर्सिटी द्वारा तय सीटों पर ही दाखिला लेना होगा. कॉलेजों ने अतिरिक्त छात्रों को दाखिला दिया तो नहीं है, इस बात की जांच की जा रही है.
इस मामले में कुछ नामी कॉलेजों ने भी खाली पड़ी सीटों पर फिर से दाखिला देने की अनुमति यूनिवर्सिटी से मांगी है. कुछ कॉलेजों ने अपना इन्फ्रास्ट्रक्चर भी बदला है, ताकि अधिक छात्रों को दाखिला दिया जा सके. इसमें पूरी प्रक्रिया पर एक टीम निरीक्षण भी कर रही है. ऐसा उच्च शिक्षा मंत्री के आदेश पर किया जा रहा है. कॉलेज इसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement